A
Hindi News पैसा बिज़नेस HDFC बैंक का मार्केट कैप 100 अरब डॉलर के पार, बनी देश की तीसरी सबसे ज्‍यादा बाजार पूंजीकरण वाली कंपनी

HDFC बैंक का मार्केट कैप 100 अरब डॉलर के पार, बनी देश की तीसरी सबसे ज्‍यादा बाजार पूंजीकरण वाली कंपनी

100 अरब डॉलर से अधिक के मार्केट कैप वाली दुनियाभर के बैंक और वित्तीय कंपनियों की लिस्ट में एचडीएफसी का स्थान 26वां है।

HDFC Bank crosses $100 billion in market cap- India TV Paisa HDFC Bank crosses $100 billion in market cap

नई दिल्‍ली। एचडीएफसी बैंक लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण गुरुवार को 100 अरब डॉलर (7.11 लाख करोड़ रुपए) के स्‍तर को पार कर गया। यह उप‍लब्धि हासिल करने वाली यह तीसरी कंपनी बन गई है। आरआईएल और टीसीएस के बाद एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण सबसे ज्‍यादा है। बैंक के शेयर ने गुरुवार को 1304.10 रुपए का उच्‍चत स्‍तर छुआ है।

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड का मार्केट कैप 140.74 अरब डॉलर और टाटा कंसल्‍टेंसी सर्विसेस का बाजार पूंजीकरण 114.60 अरब डॉलर है। मार्केट कैप में इस वृद्धि के साथ एचडीएफसी बैंक अब दुनिया की सबसे मूल्‍यवान कंपनियों की लिस्‍ट में 110वें स्‍थान पर आ गया है।

ब्‍लूमबर्ग डाटा के मुताबिक, वर्तमान में दुनिया की सबसे मूल्‍यवान कंपनियों की लिस्‍ट में 109  कंपनियां शामिल हैं, जिनका मार्केट कैप 100 अरब डॉलर से अधिक है। 100 अरब डॉलर से अधिक के मार्केट कैप वाली दुनियाभर के बैंक और वित्‍तीय कंपनियों की लिस्‍ट में एचडीएफसी का स्‍थान 26वां है।  

शेयर बाजारों में जारी तेजी की वजह से बैंक के शेयर में लगातार लिवाली बनी हुई है। सेंसेक्स गुरुवार को कारोबार के दौरान 139.86 अंक बढ़कर 41,698.43 अंक और निफ्टी 39.60 अंक चढ़कर 12,261.25 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंचा।

Latest Business News