A
Hindi News पैसा बिज़नेस एचडीएफसी बैंक का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 33 प्रतिशत बढ़कर 7416.5 करोड़ रुपए पहुंचा

एचडीएफसी बैंक का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 33 प्रतिशत बढ़कर 7416.5 करोड़ रुपए पहुंचा

निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक का चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में शुद्ध लाभ 32.8 प्रतिशत बढ़कर  7416.5 करोड़ रुपए रहा।

HDFC Bank, Q3 Results, HDFC NPA, HDFC Q3 Result- India TV Paisa HDFC Bank Q3 Results 

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक का चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में शुद्ध लाभ 32.8 प्रतिशत बढ़कर  7416.5 करोड़ रुपए रहा। बैंक ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। बैंक ने एक बयान में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसे 5,585.9 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।

एचडीएफसी बैंक ने अपने बयान में कहा कि उसकी कुल आय इस दौरान 16.97 फीसदी बढ़कर 36,039 करोड़ रुपए रही। बैंक ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय साल भर पहले के 30,811.27 करोड़ रुपए से बढ़कर 36,039 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। बैंक ने कहा, 'आलोच्य तिमाही के दौरान ब्याज से हुई शुद्ध आय 12,576.8 करोड़ रुपए से बढ़कर 14,172.9 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, इसका कारण ऋण वितरण में 19.9 प्रतिशत की तथा जमा में 25.2 प्रतिशत की वृद्धि होना है।'

बैंक के एनपीए में हुई बढ़ोतरी

बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) हालांकि बढ़कर कुल कर्ज के 1.42 फीसदी पर पहुंच गया, पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 1.38 फीसदी था। नेट एनपीए भी बढ़कर 0.48 फीसदी पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में 0.42 फीसदी था। इसके कारण बैंक का प्रोविजनिंग और कंटिंजेंसी बढ़कर 3,043.56 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 2,211,53 करोड़ रुपए था। इसमें से अकेले एनपीए के लिए किया गया प्रोविजन 2,883.6 करोड़ रुपए रहा।

कुल जमा 25.2 फीसदी बढ़ा

बैंक ने कहा कि आलोच्य अवधि में अन्य स्रोतों से हुई आय 4,921.01 करोड़ रुपए से बढ़कर 6,669.3 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। बैंक की बैलेंस शीट का आकार भी 11,68,556 करोड़ रुपए से बढ़कर 13,95,336 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। बैंक का कुल जमा 25.2 प्रतिशत बढ़कर 10,67,433 करोड़ रुपए पहुंच गया है। बैंक का कुल वितरित ऋण 19.9 प्रतिशत बढ़कर 9,36,300 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। हालांकि, शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.2 फीसदी बना रहा। 31 दिसंबर 2019 को बैंक का कुल बैलेंस शीट 13,95,336 करोड़ रुपए का था, जो इससे एक साल पहले 11,68,556 करोड़ रुपए था।

Latest Business News