A
Hindi News पैसा बिज़नेस HDFC बैंक का मुनाफा Q2 में 20 प्रतिशत बढ़ा, हुआ 3,455 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

HDFC बैंक का मुनाफा Q2 में 20 प्रतिशत बढ़ा, हुआ 3,455 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

निजी क्षेत्र के HDFC बैंक का 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 20.4 प्रतिशत बढ़कर 3,455.3 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

HDFC बैंक का मुनाफा Q2 में 20 प्रतिशत बढ़ा, हुआ 3,455 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ- India TV Paisa HDFC बैंक का मुनाफा Q2 में 20 प्रतिशत बढ़ा, हुआ 3,455 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

मुंबई। निजी क्षेत्र के HDFC बैंक का 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 20.4 प्रतिशत बढ़कर 3,455.3 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक ने 2,869.5 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।

  • तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 19,970.9 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 17,324.3 करोड़ रुपए थी।
  • समीक्षाधीन तिमाही में सकल ऋण पर बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) बढ़कर 1.02 प्रतिशत हो गईं, जो एक साल पहले 0.9 प्रतिशत पर थीं।
  • शुद्ध एनपीए 0.2 प्रतिशत से बढ़कर 0.3 प्रतिशत हो गया।
  • तिमाही के दौरान बैंक का प्रावधान तथा अन्य आकस्मिक खर्च बढ़कर 749 करोड़ रुपए हो गया।
  • समीक्षाधीन तिमाही में उसकी शुद्ध ब्याज आय 19.6 प्रतिशत बढ़कर 7,993.6 करोड़ रुपए हो गई।
  • बेसल तीन के अनुसार बैंक का कुल पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) 15.4 प्रतिशत रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 15.5 प्रतिशत था।
  • पहली छमाही में एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ 20.3 प्रतिशत बढ़कर 6,694.2 करोड़ रुपए हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान छमाही में 5,565.1 करोड़ रुपए था।
  • छमाही के दौरान बैंक की आय बढ़कर 39,293.5 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 33,827.3 करोड़ रुपए थी।

Latest Business News