A
Hindi News पैसा बिज़नेस Hero Electric ने 2020 में बेचे 50,000 वाहन, देशभर में टचप्‍वॉइंट की संख्‍या हुई 600

Hero Electric ने 2020 में बेचे 50,000 वाहन, देशभर में टचप्‍वॉइंट की संख्‍या हुई 600

हीरो इलेक्ट्रिक ने 2021 में अपनी लुधियाना स्थित विनिर्माण सुविधा की क्षमता को मौजूदा 70,000 इकाई प्रति वर्ष से बढ़ाकर 2.5 लाख इकाई प्रति करने की है।

Hero Electric sells 50,000 units in 2020- India TV Paisa Image Source : FILE PHOTO Hero Electric sells 50,000 units in 2020

नई दिल्‍ली। हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) ने मंगलवार को कहा कि उसने 2020 में 50,000 इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर्स की बिक्री की है और इसके साथ ही उसने इस सेगमेंट में एक बार फ‍िर शीर्ष स्‍थान हासिल किया है। कंपनी ने आगे बताया कि उसके सेल्‍स नेटवर्क ने 600 टचप्‍वॉइंट्स का आंकड़ा पार कर लिया है और उसकी उपस्थिति देशभर में 500 शहरों और नगरों में हो गई है।

हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ सोहिंदर गिल ने एक बयान में कहा कि हम सभी ने एक कठिन समय का सामना किया है और उससे धीरे-धीरे बाहर भी आ रहे हैं। हीरो इलेक्ट्रिक में हमनें इस दौरान जो हासिल किया है उस पर हमें पूरा गर्व है। जब हमारे सामने कोरोना वायरस की चुनौती आई तब हमारे पास दो विकल्‍प थे, और मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमनें अपने अनुभव और हमसे जुड़े प्रत्‍येक व्‍यक्ति के समर्थन के साथ लड़ाई को चुना। सभी चुनौतियों के बावजूद अपने लक्ष्‍यों को हासिल करने पर हम सभी को गर्व है।

उन्‍होंने कहा कि इस साल कंपनी नए उत्‍पादों की एक श्रृंखला को पेश करने की योजना बना रही है। हीरो इलेक्ट्रिक ने 2021 में अपनी लुधियाना स्थित विनिर्माण सुविधा की क्षमता को मौजूदा 70,000 इकाई प्रति वर्ष से बढ़ाकर 2.5 लाख इकाई प्रति करने की है। कंपनी को ऑनलाइन और ऑफलाइन सेल्‍स के मिश्रण से बने हाइब्रिड सेल्‍स मॉडल पर अगले वित्‍त वर्ष में बिक्री में 15 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान है। कंपनी ने आगे कहा कि उसने 2020-21 में विभिन्‍न शहरों में 1500 नए चार्जिंग स्‍टेशन भी जोड़े हैं।  

Latest Business News