A
Hindi News पैसा बिज़नेस Power Pack: हीरो ने भारतीय सड़कों पर उतारी 150 सीसी वाली नई हंक, जानिए इस पावर बाइक में क्‍या है खास

Power Pack: हीरो ने भारतीय सड़कों पर उतारी 150 सीसी वाली नई हंक, जानिए इस पावर बाइक में क्‍या है खास

देश की सबसे बड़ी टू-व्‍हीलर कंपनी हीरो अपनी पावर बाइक हंक का नया फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी की ओर से नई बाइक के दो वेरिएंट पेश किए गए हैं।

Power Pack: हीरो ने भारतीय सड़कों पर उतारी 150 सीसी वाली नई हंक, जानिए इस पावर बाइक में क्‍या है खास- India TV Paisa Power Pack: हीरो ने भारतीय सड़कों पर उतारी 150 सीसी वाली नई हंक, जानिए इस पावर बाइक में क्‍या है खास

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी टू-व्‍हीलर कंपनी हीरो अपनी पावर बाइक हंक का नया फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसे नए ग्राफिक्स और ज्यादा पावर देने वाले इंजन के साथ उतारा गया है। नई बाइक के दो वेरिएंट पेश किए गए हैं। सिंगल डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 69,725 रुपए और डबल डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 72,825 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इसकी लॉन्चिंग के बारे में कंपनी ने कोई अधिकारिक सूचना नहीं दी थी, लेकिन हीरो मोटर्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर हंक फेसलिफ्ट की जानकारी अपलोड कर दी गई है।

Hero Hunk

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

जानिए नई हंक में क्‍या है नया

हंक फेसलिफ्ट वर्जन छह रंगों में उपलब्ध होगी, इनमें बोल्ड ब्राउन, ब्लेजि़ंग रेड, पैंथर ब्लैक, मटैलिक ब्लैक, एबोनी ग्रे व फोर्स सिल्वर रंगो का विकल्पों में मिलेगा। बाइक का ओवरऑल डिज़ायन वही है, लेकिन नीचे की तरफ दिया हुआ ब्लैक ट्रीटमेंट हाईलाइट होता है। बाइक को नई हैडलाइट दी गई है, स्पीडोमीटर और इंस्ट्रूमेंट कलस्टर में साइड स्टैंड इंडिकेटर दिया गया है। पेट्रोल टैंक पर नए स्कूप दिए गए हैं। वहीं बाइक की ब्रेक लाइट, इंडिकेटर और हैंडल पर लगे शीशों में कोई बदलाव नहीं है।

सुपरबाइक हायाबुसा से जुड़ी ये 5 बातें

hayabusa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

इन बाइक्‍स से है बाजार में मुकाबला

नई हंक का सुजुकी की जिक्सर, बजाज की प्लसर-150, यामहा की एफजेड-एस व होंडा की सीबी हॉरनेट-160आर से होगा। पावर की बात करें तो नई हंक में 150सीसी एयर कूल्ड सिंगल सिलेन्डर इंजन दिया गया है। जो 15.6बीएचपी की पावर 8,500आरपीएम पर व 13.50एनएम का टॉर्क 7,000आरपीएम पर देगा। इसमें 5-स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है। आगे की ओर टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और पीछे की ओर ट्विन शॉकर दिए गए हैं। इसमें डबल डिस्क ब्रेक का विकल्प भी मिलेगा।

Latest Business News