A
Hindi News पैसा बिज़नेस Q1 Results: हीरो मोटोकॉर्प का मुनाफा 36% बढ़ा, जानिए टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, पीएनबी हाउसिंग का हाल

Q1 Results: हीरो मोटोकॉर्प का मुनाफा 36% बढ़ा, जानिए टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, पीएनबी हाउसिंग का हाल

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टेक महिंद्रा का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 6.8 प्रतिशत बढ़कर 959.3 करोड़ रुपए रहा।

Hero MotoCorp Q1 net up 36 pc at Rs 1,257 cr- India TV Paisa Image Source : HERO MOTOCORP Q1 NET UP 3 Hero MotoCorp Q1 net up 36 pc at Rs 1,257 cr

नई दिल्‍ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प का चलू वित्त वर्ष की 30 जून को समाप्त पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 35.89 प्रतिशत बढ़कर 1,256.69 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। एकमुश्त अप्रत्याशित लाभ की वजह से कंपनी के शुद्ध लाभ में इजाफा हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 924.74 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय घटकर 8,185.97 करोड़ रुपए पर आ गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,913.27 करोड़ रुपए थी।

टेक महिंद्रा को 959 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टेक महिंद्रा का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 6.8 प्रतिशत बढ़कर 959.3 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 897.9 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हआ था। कंपनी ने एक बयान में कहा कि समीक्षावधि में उसकी कुल आय 7.2 प्रतिशत बढ़कर 8,994.3 करोड़ रुपए रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 8,387.7 करोड़ रुपए था।

पीएनबी हाउसिंग का शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत बढ़ा

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत बढ़कर 284.50 करोड़ रुपए हो गया। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसने 255.80 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि कहा कि इस साल अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 2,232.58 करोड़ रुपए हो गई। वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में यह आंकड़ा 1,648.31 करोड़ रुपए पर था। कंपनी ने बताया कि आलोच्य तिमाही में ब्याज से होने वाली शुद्ध आय 45 प्रतिशत बढ़कर 625.50 करोड़ रुपए हो गई। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 432.8 करोड़ रुपए। आलोच्य तिमाही में कंपनी की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) कुल कर्ज के 0.85 प्रतिशत पर रहीं।

यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया को 105 करोड़ रुपय का लाभ

सार्वजनिक क्षेत्र के यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) को अप्रैल-जून तिमाही में 105 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ। आय बढ़ने तथा गैर-निष्पादित परिसंपत्ति घटने से बैंक को लाभ हुआ है। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में बैंक को 388.68 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था। यूबीआई ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी कुल आय 3,003.13 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,549.71 करोड़ रुपए थी।

आलोच्य तिमाही में बैंक की ब्याज आय बढ़कर 2,374.39 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले 2018-19 की पहली तिमाही में 2,155.02 करोड़ रुपए थी। अन्य स्रोत से आय चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 628.74 करोड़ रुपए थी, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 394.69 करोड़ रुपए थी। बैंक का फंसा सकल कर्ज जून 2019 को समाप्त तिमाही में घटकर 15.89 प्रतिशत पर आ गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 22.73 प्रतिशत था। मूल्य के हिसाब से फंसा कर्ज आलोच्य तिमाही में 11,639.74 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 15,169.21 करोड़ रुपए था।

एक्सिस बैंक का जून तिमाही का एकल शुद्ध लाभ 95 प्रतिशत बढ़ा

एक्सिस बैंक का एकल शुद्ध लाभ अप्रैल-जून की पहली तिमाही में 95.4 प्रतिशत के भारी उछाल के साथ 1,370.08 करोड़ रुपए हो गया। आय में अच्छी वृद्धि की वजह से बैंक के शुद्ध मुनाफे में यह बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 701.09 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। एक्सिस बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 19,123.71 करोड़ रुपए हो गई। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 15,702.01 करोड़ रुपए पर था।

वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में फंसे हुए कर्ज के लिए बैंक का प्रावधान और अन्य आकस्मिक खर्च बढ़कर 3,814.58 करोड़ रुपए हो गया। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक ने इस मद में 3,337.70 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था। बैंक की परिसंपत्तियों की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है और उसकी सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 30 जून को समाप्त तिमाही में घटकर 5.25 प्रतिशत पर आ गईं।

शॉपर्स स्टॉप को पहली तिमाही में 10 लाख रुपए का शुद्ध घाटा

खुदरा श्रृंखला चलाने वाली कंपनी शॉपर्स स्टॉप को 30 जून 2019 को समाप्त तिमाही में 10.17 लाख रुपए का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है। एक साल पहले की जून तिमाही में कंपनी को 4.73 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। शॉपर्स स्टॉप ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि अप्रैल -जून तिमाही में उसकी कुल आय 856.32 करोड़ रुपए रही। 2018-19 की समान अवधि में उसे 858.1 करोड़ रुपए की आय हुई थी। फिलहाल, कंपनी 40 शहरों में 83 डिपार्टमेंटल स्टोर चला रही है।

पिरामल एंटरप्राइजेज का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत बढ़ा

पिरामल एंटरप्राइजेज का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 21 प्रतिशत बढ़कर 461 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 382 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने एक बयान में बताया कि समीक्षावधि में उसकी कुल बिक्री 21 प्रतिशत बढ़कर 3,506 करोड़ रुपए रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 2,902 करोड़ रुपए थी।

कंपनी के चेयरमैन अजय पिरामल ने कहा कि गैर-बैकिंग वित्त कंपनी क्षेत्र में नकदी संकट और पूरे उद्योग क्षेत्र में मंदी के बावजूद हमारी आय और लाभ दोनों में लगातार 16वीं तिमाही में वृद्धि देखी गई है। इस बार यह वृद्धि 20 प्रतिशत से अधिक रही है। पिछले कुछ महीनों में कंपनी ने अपने वित्तीय सेवा कारोबार को भी मजबूत किया है। कंपनी की योजना इस साल अपने वित्तीय सेवा कारोबार में 8,000 से 10,000 करोड़ रुपए के इक्विटी निवेश की है।

Latest Business News