A
Hindi News पैसा बिज़नेस हिंदुस्‍तान जिंक देगी 13,985 करोड़ रुपए का विशेष लाभांश, एक वित्‍त वर्ष में सबसे ज्‍यादा लाभांश देने का बनाया रिकॉर्ड

हिंदुस्‍तान जिंक देगी 13,985 करोड़ रुपए का विशेष लाभांश, एक वित्‍त वर्ष में सबसे ज्‍यादा लाभांश देने का बनाया रिकॉर्ड

वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्‍तान जिंक ने वित्त वर्ष 2016-17 के लिए 13,985 करोड़ रुपए का विशेष लाभांश देने की घोषणा की है।

हिंदुस्‍तान जिंक देगी 13,985 करोड़ रुपए का विशेष लाभांश, एक वित्‍त वर्ष में सबसे ज्‍यादा लाभांश देने का बनाया रिकॉर्ड- India TV Paisa हिंदुस्‍तान जिंक देगी 13,985 करोड़ रुपए का विशेष लाभांश, एक वित्‍त वर्ष में सबसे ज्‍यादा लाभांश देने का बनाया रिकॉर्ड

नई दिल्‍ली। वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्‍तान जिंक ने वित्त वर्ष 2016-17 के लिए 13,985 करोड़ रुपए का विशेष लाभांश देने की घोषणा की है। इससे पहले के लाभांश की घोषणा को मिलाकर चालू वित्त वर्ष के लिए कंपनी ने कुल 27,157 करोड़ रुपए का लाभांश देने की घोषणा की है, जो देश में अब तक किसी भी कंपनी द्वारा दी जाने वाली सबसे बड़ी लाभांश राशि है।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि पिछले साल अप्रैल में दिए गए स्वर्ण जयंती लाभांश, अक्‍टूबर 2016 में घोषित अंतरिम लाभांश, लाभांश वितरण कर (डीडीटी) और इस विशेष लाभांश को मिलाकर कंपनी ने कुल 27,157 करोड़ रुपए का लाभांश देने की घोषणा की है। यह देश में एक ही वित्त वर्ष में किसी कंपनी द्वारा दिया गया अब तक का सबसे बड़ा लाभांश है। कंपनी ने कहा कि 27,157 करोड़ रुपए में से 11,259 करोड़ रुपए सरकार को जाएंगे। कंपनी ने लाभांश की रिकॉर्ड तिथि 30 मार्च तय की है।

एनटीपीसी ने 2,152 करोड़ रुपए अंतरिम लाभांश दिया 

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए अपने शेयरधारकों को 2,152.07 करोड़ रुपए का अंतरिम लाभांश दिया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने वित्त वर्ष 2016-17 के लिए अपनी चुकता शेयर पूंजी के 26.10 प्रतिशत के बराबर यानी 2,152.07 करोड़  रुपए का अंतरिम लाभांश दिया है। कंपनी का यह लाभांश देने का लगातार 24वां साल है।

टीएचडीसी ने केंद्र, राज्य सरकार को अंतरिम लाभांश दिया
पनबिजली कंपनी टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2016-17 के लिए केंद्र सरकार को 104.98 और उत्तर प्रदेश सरकार को 36.91 करोड़ रुपए का अंतरिम लाभांश दिया है।

Latest Business News