A
Hindi News पैसा बिज़नेस नए वीजा नियम बनाते समय अमेरिका भारतीय आईटी कंपनियों के योगदान को ध्यान में रखेगा: सरकार

नए वीजा नियम बनाते समय अमेरिका भारतीय आईटी कंपनियों के योगदान को ध्यान में रखेगा: सरकार

सरकार ने उम्मीद जताई कि अमेरिका में एच-1बी वीजा प्रणाली की समीक्षा के समय भारतीय कंपनियों के योगदान द्विपक्षीय संबंधों को ध्यान में रखा जाएगा।

नए वीजा नियम बनाते समय अमेरिका भारतीय आईटी कंपनियों के योगदान को ध्यान में रखेगा: सरकार- India TV Paisa नए वीजा नियम बनाते समय अमेरिका भारतीय आईटी कंपनियों के योगदान को ध्यान में रखेगा: सरकार

उन्होंने यहां ब्राडबैंड इंडिया फोरम कार्यक्रम के अवसर पर कहा, मुझे पूरा भरोसा है कि अमेरिकी सरकार जब भी समीक्षा करेगी वह भारतीय कंपनियों द्वारा किए गए मूल्यवर्धन को ध्यान में रखेगी।  उन्होंने कहा कि कुल अमेरिकी वीजा में से केवल 17 प्रतिशत ही भारतीय कंपनियों को दिया जाता है जबकि भारतीय कंपनियों की सेवाओं का लाभ बड़ी संख्या में अमेरिकी कंपनियों को मिलता है।

Latest Business News