A
Hindi News पैसा बिज़नेस संसद सत्र शुरू होने से पहले PM मोदी ने कहा, GST का रास्ता होगा साफ

संसद सत्र शुरू होने से पहले PM मोदी ने कहा, GST का रास्ता होगा साफ

संसद सत्र का दूसरा हिस्‍सा शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उम्मीद जताई कि GST का रास्ता इस सत्र में साफ होगा। यह एक बड़ा बदलाव है।

संसद सत्र शुरू होने से पहले PM मोदी ने कहा, GST का रास्ता होगा साफ- India TV Paisa संसद सत्र शुरू होने से पहले PM मोदी ने कहा, GST का रास्ता होगा साफ

नई दिल्ली। आज से संसद के बजट सत्र का दूसरा हिस्‍सा शुरू हो रहा है। संसद सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस सत्र में सकारात्मक चर्चा होने की उम्मीद है। पीएम ने कहा कि बजट पर सार्थक चर्चा होनी चाहिए। उन्‍होंने उम्मीद जताई कि GST का रास्ता साफ होगा। यह एक बड़ा बदलाव है।

यह भी पढ़ें :शहरी गरीबों के घर का किराया देगी मोदी सरकार, आ रही है 2700 करोड़ रुपए की नई योजना

पीएम ने कहा, चर्चा और सहमति से GST की प्रक्रिया पूरी होने की उम्‍मीद

  • पीएम ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस बजट सत्र में संवाद का स्तर, चर्चा का स्तर ऊपर जाएगा।
  • गरीबों की बातों पर ध्यान दिया जाएगा। गरीबों के हितों पर ध्यान दिया जाएगा।
  • GST को लेकर राज्यों का सहयोग सकारात्मक रहा है।
  • उन्‍होंने कहा कि चर्चा व सहमति से आगे बढ़ेंगे और उम्मीद है कि GST की प्रक्रिया पूरी हो जाए।
  • GST पर विपक्षी दलों का सहयोग मिलता रहेगा।

यह भी पढ़ें :Vodafone ने लॉन्च किया ऑनली फॉर यू ऑफर, सिर्फ 352 रुपए में मिलेगा 56GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स

  • उल्‍लेखनीय है कि संसद के बजट सत्र का दूसरा हिस्सा आज से शुरू हो रहा है।
  • संसद के इस सत्र के हंगामेदार बने रहने की संभावना है।
  • एक तरफ जहां विपक्ष नोटबंदी से लेकर बजट के कई प्रस्तावों पर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं वहीं केंद्र सरकार कई विधेयकों को लेकर आगे बढ़ने की रणनीति पर काम करेगी।

Latest Business News