A
Hindi News पैसा बिज़नेस मुंबई को छोड़कर अन्‍य 7 महानगरों में घर खरीदना हुआ सस्‍ता, हैदराबाद में हाउसिंग मार्केट है सबसे किफायती

मुंबई को छोड़कर अन्‍य 7 महानगरों में घर खरीदना हुआ सस्‍ता, हैदराबाद में हाउसिंग मार्केट है सबसे किफायती

कंपनी ने कहा कि यह दिलचस्प है कि 2013 में सिर्फ हैदराबाद ही किफायती श्रेणी में था लेकिन 2018 में मुंबई को छोड़ अन्य सभी प्रमुख शहर इस श्रेणी में आ गए।

Indian Property Market- India TV Paisa Image Source : INDIAN PROPERTY MARKET Indian Property Market

नई दिल्ली। स्थिर कीमत तथा कम ब्याज दर के चलते मुंबई को छोड़कर देश के अधिकांश मुख्य शहरों में आवास बाजार किफायती हो गया है। प्रॉपर्टी संबंधी परामर्श देने वाली कंपनी जेएलएल इंडिया की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। 

कंपनी ने बुधवार को जारी आवास खरीद वहनीयता सूचकांक में कहा है कि 2018 में हैदराबाद में आवास बाजार सबसे सस्ता रहा। इसके बाद कोलकाता और पुणे का स्थान रहा। रिपोर्ट में मुंबई, दिल्ली एनसीआर, बेंगलुरू, चेन्नई, पुणे, हैदराबाद और कोलकाता में 2011 से 2018 के बीच कीमतों का अध्ययन किया गया। 

कंपनी ने कहा कि यह दिलचस्प है कि 2013 में सिर्फ हैदराबाद ही किफायती श्रेणी में था लेकिन 2018 में मुंबई को छोड़ अन्य सभी प्रमुख शहर इस श्रेणी में आ गए।  

जेएलएल इंडिया के सीईओ और भारत में प्रमुख रमेश नायर ने कहा कि कंपनी रीयल एस्टेट क्षेत्र की सही तस्वीर पेश करना चाहती है जो कि डेवलपर्स और नीति निर्माताओं के लिए रणनीतिक निर्णय के मामले में बढ़ावा देने वाला साबित हो सके। 

Latest Business News