A
Hindi News पैसा बिज़नेस Aadhaar Card: आधार कार्ड असली है या नकली, आसान तरीके से ऐसे करें चेक

Aadhaar Card: आधार कार्ड असली है या नकली, आसान तरीके से ऐसे करें चेक

बाजार में कई ऑपरेटर्स ऐसे हैं जो निजी परिसर में बैठकर अनधिकृत तरीकों से लोगों को नकली कार्ड जारी कर रहे हैं। ये किसी भी शख्स के आधार को कम्प्यूटर में एडिट करते हैं साथ में उस पर फोटो भी बदल देते हैं।

How to check UIDAI Aadhaar Card fake or real- India TV Paisa Image Source : INDIA TV How to check UIDAI Aadhaar Card fake or real

नई दिल्ली। सरकारी योजनाओं का फायदा लेने व भारतीय नागरिकों के लिए जरूरी दस्तावेजों में शामिल आधार कार्ड को लेकर एक आपके लिए काम की खबर है। आपको बैंकिग से लगाकर सभी जरूरी कामों के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है। ऐसे में आपको पता चले कि आपके पास मौजूद आधार कार्ड नकली हो तो दिक्कतें बढ़ जाती हैं। साथ ही अगर आपका आधार कार्ड खो जाता है तो परेशान‍ियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन उसके बाद हम नया आधार जल्द से जल्द से बनवाने के लिए अनधिकृत ऑपरेटर्स के पास जाते हैं।

बाजार में कई ऑपरेटर्स ऐसे हैं जो निजी परिसर में बैठकर अनधिकृत तरीकों से लोगों को नकली कार्ड जारी कर रहे हैं। ये किसी भी शख्स के आधार को कम्प्यूटर में एडिट करते हैं साथ में उस पर फोटो भी बदल देते हैं। इसके बाद उसे आधार कार्ड जारी कर देते हैं। यानि कि ये ऑपरेटर्स कुछ पैसों के लिए किसी को भी फर्जी आधार कार्ड पकड़ा देते हैं। इसलिए आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि कहीं आपका आधार कार्ड नंबर नकली तो नहीं है। असली-नकली आधार नंबर की पहचान आप घर बैठे बेहद आसान तरीके से कर सकते हैं।

सबसे पहले आपको बता दें कि आधार से संबंधित ऑनलाइन जानकारी के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर होना बेहद जरूरी है। आप अपने ईमेल पते और मोबाइल नंबर को सत्यापित कर सकते हैं जो रजिस्ट्रेशन के समय या नया आधार विवरण अपडेट के दौरान घोषित किया गया है। आधार ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए। 

घर बैठे ऐसे चेक करें असली-नकली आधार कार्ड की पहचान
  1. सबसे पहले आपको आधार की आधिकारिक वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/aadhaarverification पर जाएं।
  2. इसके बाद आपके सामने एक आधार वेरिफिकेशन पेज ओपेन होगा तो आपको एक टैक्स्ट बॉक्स दिखाई देगा जहां आपको अपना आधार नंबर एंटर करना होगा।
  3. यहां आप अपना 12 अंकों का आधार नंबर एंटर करें। उसके बाद डिस्प्ले में दिखाई दे रहे कैप्‍चा (सिक्योरिटी कोड) को इंटर करें। 
  4. इसके बाद वैरिफाई बटन पर क्लिक कर दें। अगर आपका आधार नंबर सही है तो एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको एक मैसेज मिलेगा, जिसमें आपका आधार नंबर (जैसे कि 3203XXXXXXXX) दिया होगा। इसके साथ ही इसके नीचे आपकी उम्र, आपका जेंडर और राज्य का नाम भी दिख जाएगा। इस तरह के आप पता कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड असली है या नकली।
  5. इसके साथ ही नीचे आयी आपकी फुल डिटेल अगर आधार कार्ड नबंर नकली होगी तो इनवेलिड आधार नंबर लिखा आएगा।

ऐसे जानिए आधार कार्ड का कब और कहां किया गया है इस्‍तेमाल 

आधार प्रमाणीकरण हिस्ट्री पेज पर जाइए: https://resident.uidai.gov.in/notification-aadhaar अपना आधार नंबर डालिए और उसके नीचे डिब्बे में दिया सुरक्षा कोड भी डालकर खुद को प्रमाणित करें। जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करें। इसके बाद आपके पास मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि आपने अपने आधार के साथ उसी नंबर का पंजीकरण करवाया हो, जो आप इस्तेमाल करते हैं। इसके बाद अपना ओटीपी भरें और 'सबमिट' पर क्लिक करें। इसके साथ ही आपको जानकारी की अवधि और ट्रांजेक्शन की संख्या भी भरनी होगी। इसे बाद आप चुनी हुई तारीख, समय और आधार के सभी प्रमाणीकरण की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। हालांकि, आप यह नहीं जान सकते कि किसने आपकी जानकारी की मांग की है। 

यहां फोन करके करिए आधार से जुड़ी शिकायत 

अगर आपको आधार से सम्बन्धित कोई शिकायत दर्ज करना हो तो आपको इसके लिए टोल फ्री नंबर 1947 पर फोन करना होगा। आधार की यह सेवा कस्टमर केयर, फोन नंबर और मेल आईडी से अलग है। इसके अलावा help@uidai.gov.in पर ई-मेल भेज कर भी जानकारी मांगी जा सकती है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपनी सभी सेवाएं ऑनलाइन शुरू कर दी हैं। आधार कार्ड में नाम से लेकर फोन नंबर बदलने तक और पता समेत दूसरी जानकारियों में बदलाव ऑनलाइन किया जा सकता है। 

Latest Business News