A
Hindi News पैसा बिज़नेस मिनीरत्‍न कंपनी हुडको का IPO खुलेगा 8 मई को, सरकार 1200 करोड़ रुपए जुटाने के लिए बेचेगी 20 करोड़ शेयर

मिनीरत्‍न कंपनी हुडको का IPO खुलेगा 8 मई को, सरकार 1200 करोड़ रुपए जुटाने के लिए बेचेगी 20 करोड़ शेयर

सरकार की योजना मिनीरत्‍न कंपनी आवास और शहरी विकास निगम (हुडको) के आरंभिक सार्व‍जनिक निर्गम (IPO) के जरिये इक्विटी शेयर बेचकर 1,224 करोड़ रुपए जुटाने की है।

मिनीरत्‍न कंपनी हुडको का IPO खुलेगा 8 मई को, सरकार 1200 करोड़ रुपए जुटाने के लिए बेचेगी 20 करोड़ शेयर- India TV Paisa मिनीरत्‍न कंपनी हुडको का IPO खुलेगा 8 मई को, सरकार 1200 करोड़ रुपए जुटाने के लिए बेचेगी 20 करोड़ शेयर

नई दिल्ली। सरकार की योजना मिनीरत्‍न कंपनी आवास और शहरी विकास निगम (हुडको) के आरंभिक सार्व‍जनिक निर्गम (IPO) के जरिये इक्विटी शेयर बेचकर 1,224 करोड़ रुपए जुटाने की है। हुडको का आईपीओ सोमवार यानी 8 मई को पूंजी बाजार में आ रहा है। 2012 के बाद विनिवेश के तहत यह पहला सार्वजनिक आईपीओ है।

हुडको हाउसिंग और शहरी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर प्रोजेक्‍ट्स को लोन उपलब्‍ध कराती है। कंपनी के आईपीओ के तहत सरकार अपने 20,40,58,747 शेयर बिक्री के लिए रखेगी। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 56 से 60 रुपए प्रति शेयर रखा गया है। आईपीओ 8 मई को खुलेगा और 11 मई को बंद होगा।

हुडको के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्‍टर एम रवि कान्त ने कहा कि मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर हम करीब 1,200 करोड़ रुपए जुटाएंगे। यह पैसा भारत सरकार के खाते में जाएगा। उन्‍होंने कहा कि आईपीओ के जरिये सरकार कंपनी में अपनी 10.19 प्रतिशत हिस्सेदारी का विनिवेश करेगी। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश से 72,500 करोड़ रुपए जुटाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है।

कान्त ने बताया कि 31 दिसंबर, 2016 के अंत तक कंपनी का बकाया ऋण 36,385 करोड़ रुपए था। उन्‍होंने कहा कि वित्तीय बाजार में दिक्कतों के बावजूद कंपनी अपने डूबे कर्ज को नियंत्रित रखने में कामयाब रही है। उन्‍होंने कहा कि कंपनी हाउसिंग फाइनेंस बिजनेस, विशेषकर अफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट, पर फोकस करेगी।

Latest Business News