A
Hindi News पैसा बिज़नेस जल्‍द लॉन्‍च होगी कई सुविधाओं वाली हमसफर एक्‍सप्रेस, हर कोच में लगी होगी कॉफी-चाय-सूप वेंडिंग मशीन

जल्‍द लॉन्‍च होगी कई सुविधाओं वाली हमसफर एक्‍सप्रेस, हर कोच में लगी होगी कॉफी-चाय-सूप वेंडिंग मशीन

पूरी तरह एसी कोच और कई अन्‍य सुविधाओं से सुसज्जित हमसफर एक्‍सप्रेस जल्‍द ही पटरियों पर दौड़ने वाली है। इस ट्रेन का किराया थोड़ा ज्‍यादा होगा।

जल्‍द लॉन्‍च होगी कई सुविधाओं वाली हमसफर एक्‍सप्रेस, हर कोच में लगी होगी कॉफी-चाय-सूप वेंडिंग मशीन- India TV Paisa जल्‍द लॉन्‍च होगी कई सुविधाओं वाली हमसफर एक्‍सप्रेस, हर कोच में लगी होगी कॉफी-चाय-सूप वेंडिंग मशीन

नई दिल्‍ली। पूरी तरह एसी कोच और कई अन्‍य सुविधाओं से सुसज्जित हमसफर एक्‍सप्रेस जल्‍द ही पटरियों पर दौड़ने वाली है। इस ट्रेन का किराया सामान्‍य ट्रेन की तुलना में थोड़ा ज्‍यादा होगा।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हमसफर डिब्‍बों का निरीक्षण करने के बाद कहा कि,

हमसफर ट्रेन के किराया ढांचे की घोषणा जल्द ही की जाएगी, लेकिन यह आम रेल गाडि़यों के मुकाबले थोड़ा अधिक होगा।

  • पहली 22 कोच वाली हमसफर एक्‍सप्रेस को डायनामिक फेयर सिस्‍टम के तहत चलाया जाएगा।
  • बजट में चार तरह की नई रेल गाडि़यां चलाने की घोषणा की गई थी, इनमें हमसफर, तेजस, अंतोदय और उदय शामिल हैं।
  • प्रभु ने कहा हमसफर यहां है, तेजस जल्दी पेश की जाएगी। अंत्योदय तैयार है और उदय भी तैयार हो जाएगी।
  • हमसफर ट्रेन में कॉफी, चाय व सूप की वेंडिंग मशीनें लगी होंगी। इसके अलावा रेफ्रिजरेटेड और गर्म पैंट्री कार होगी और खादी की चादर एवं प्रत्‍येक केबिन में कचरा पेटी जैसी अन्य सुविधाएं होंगी।
  • रेलमंत्री ने कहा कि पहली हमसफर एक्सप्रेस गोरखपुर से चलाई जाएगी।
  • उन्‍होंने कहा कि हमसफर के एक कोच की लागत 2.6 करोड़ रुपए है।

तस्‍वीरों में देखिए हाईस्‍पीड टैल्‍गो ट्रेन को

Talgo high speed train

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

  • इन कोचों में सीसीटीवी कैमरा, जीपीएस आधारित यात्री जानकारी प्रणाली, एलईडी लाइट, आग और धुंआ पकड़ने का यंत्र, मोबाइल एवं लैपटाप चार्जिंग प्‍वॉइंट आदि सुविधाएं होंगी।

Latest Business News