A
Hindi News पैसा बिज़नेस हुंडई ने जुलाई में बेचीं 55,807 कारें, रेनो की बिक्री सात गुना बढ़ी

हुंडई ने जुलाई में बेचीं 55,807 कारें, रेनो की बिक्री सात गुना बढ़ी

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की कुल बिक्री जुलाई में 10.7 फीसदी बढ़कर 55,807 इकाई रही।

हुंडई ने जुलाई में बेचीं 55,807 कारें, टाटा मोटर्स की बिक्री में 7.48 फीसदी इजाफा- India TV Paisa हुंडई ने जुलाई में बेचीं 55,807 कारें, टाटा मोटर्स की बिक्री में 7.48 फीसदी इजाफा

नई दिल्ली। भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की कुल बिक्री जुलाई में 10.7 फीसदी बढ़कर 55,807 इकाई रही। एचएमआईएल ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल जुलाई में 50,411 कारों की बिक्री की थी। वहीं दूसरी ओर देश के प्रमुख एसयूवी निर्माता महिंद्रा के लिए भी बीता महीना काफी बेहतर रहा। जुलाई में कंपनी की बिक्री 14 फीसदी बढ़ी। हालांकि व्‍यवसायिक वाहनों की बिक्री के आंकड़े निराशाजनक रहे। अशोक लीलेंड की बिक्री जुलाई में 5 फीसदी घटी है।

हुंडई की बिक्री में 10 फीसदी का उछाल

कंपनी द्वारा जारी किए गए जुलाई के आंकड़ों के मुताबिक घरेलू बाजार में हुंडई की बिक्री 12.87 फीसदी बढ़कर 41,201 वाहन हो गई। जबकि पिछले साल जुलाई में यह 36,503 इकाई थी। कंपनी की कारों का निर्यात पांच फीसदी 14,606 इकाई हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 13,908 इकाई रहा था। बिक्री के प्रदर्शन के संबंध में एचएमआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सेल्‍स एवं मार्केटिंग) राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी वृद्धि के मार्ग पर अग्रसर रही और ग्रांड आई10, एलीट आई20 और क्रेटा के जोरदार प्रदर्शन से बिक्री बढ़ी है। उन्होंने कहा कि मानसून अच्छा रहने से बाजार में ग्राहक सेंटिमेंट बेहतर हैं। इसके साथ ही निम्न मुद्रास्फीति, घटी ब्याज दरों और ईंधन के दाम घटने से भी ग्राहकों का मनोबल बढ़ा है।

तस्वीरों में देखे शानदार कारें

Hybrid Cars

Toyota Camry

Toyota Prius

Honda Accord

e2o

passat GTE

Verito

nissan x trail

sonata

यह भी पढ़ें- हुंडई i20 की बिक्री 10 लाख के पार, 2008 में हुई थी भारत में लॉन्च

जुलाई में रेनो की बिक्री सात गुना बढ़ी

वाहन कंपनी रेनो इंडिया की बिक्री में जुलाई में सात गुना वृद्धि हुई है और उसने 11,968 वाहनों की बिक्री की जो पिछले साल की इसी अवधि में 1,686 इकाई थी। कंपनी ने एक बयान में बताया कि जनवरी-जुलाई की अवधि में कंपनी की संचयी बिक्री 73,863 इकाई रही जो पिछले साल इसी अवधि में 25,032 इकाई थी। यह कंपनी की बिक्री में लगभग तीन गुना वृद्धि है।

जुलाई में टाटा मोटर्स की बिक्री में 7.48 फीसदी इजाफा

टाटा समूह की टाटा मोटर्स की कुल बिक्री जुलाई में 7.48 फीसदी बढ़कर 43,160 इकाई रही। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 40,154 वाहनों की बिक्री की थी। इस अवधि में टाटा की घरेलू बिक्री आठ फीसदी बढ़कर 37,789 इकाई रही जबकि उसका निर्यात छह फीसदी बढ़कर 5,371 इकाई रहा।

जुलाई में महिंद्रा की बिक्री 14 फीसद बढ़कर 39,458 इकाई रही

वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की जुलाई माह में कुल बिक्री 14 फीसदी बढ़कर 39,458 इकाई रही, जो एक साल पहले समान महीने में 34,652 इकाई रही थी।कंपनी ने बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 14 फीसदी बढ़कर 35,305 इकाई रही, जो जुलाई, 2015 में 31,087 इकाई रही थी। माह के दौरान कंपनी का निर्यात 16 फीसदी बढ़कर 4,153 इकाई रहा, जो एक साल पहले समान महीने में 3,565 इकाई रहा था। माह के दौरान कंपनी की यात्री वाहनों की बिक्री 20 फीसदी बढ़कर 17,356 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले 14,456 इकाई रही थी। कंपनी के यात्री वाहनों में स्कॉर्पियो, एक्सयूवी 500, जाइलो, बोलेरो और वेरिटो शामिल हैं। माह के दौरान कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 8 फीसदी बढ़कर 13,168 इकाई पर पहुंच गई, जो जुलाई, 2015 में 12,148 इकाई रही थी।

यह भी पढ़ें- Most Preferred: सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कार में से पांच मारुति की, Grand i10 ने Swift को छोड़ा पीछे

जुलाई में महिंद्रा ट्रैक्टर की घरेलू बाजार में बिक्री बढ़ी, निर्यात घटा

घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की जुलाई महीने में ट्रैक्टर बिक्री 13.53 फीसदी बढ़कर 17,553 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी ने पिछले साल समान महीने में 15,460 ट्रैक्टर बेचे थे। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी ट्रैक्टर बिक्री 15.26 फीसदी बढ़कर 16,452 इकाई रही, जो एक साल पहले समान महीने में 14,273 इकाई थी। माह के दौरान कंपनी का निर्यात 7.25 फीसदी घटकर 1,101 इकाई रह गया, जो एक साल पहले समान महीने में 1,187 इकाई रहा था।

अशोक लेलैंड की जुलाई में बिक्री 5 फीसदी घटकर 10,492 इकाई पर

हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड की जुलाई माह की बिक्री 5 फीसदी बढ़कर 10,492 इकाई पर पहुंच गई। इससे पिछले साल जुलाई में कंपनी ने 11,054 वाहन बेचे थे। कंपनी के भारी और मध्यम वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 7.39 फीसदी घटकर 8,182 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 8,835 इकाई थी। हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 4.1 फीसदी बढ़कर 2,310 इकाई रही, जो पिछले साल जुलाई में 2,219 इकाई थी।

Latest Business News