A
Hindi News पैसा बिज़नेस आयकर विभाग ने 26 जुलाई तक 43991 करोड़ रुपए के रिफंड जारी किए

आयकर विभाग ने 26 जुलाई तक 43991 करोड़ रुपए के रिफंड जारी किए

आयकर विभाग ने शुक्रवार को कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष में 43,991 करोड़ रुपये करदाताओं को रिफंड किये हैं। इसमें व्यक्तिगत आयकर मद में 13,341 करोड़ रुपये और कंपनी कर मद में 30,651 करोड़ रुपये की राशि वापस की गयी।

आयकर विभाग ने 26 जुलाई तक 43991 करोड़ रुपए के रिफंड जारी किए- India TV Paisa Image Source : FILE आयकर विभाग ने 26 जुलाई तक 43991 करोड़ रुपए के रिफंड जारी किए

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने शुक्रवार को कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष में 43,991 करोड़ रुपये करदाताओं को रिफंड किये हैं। इसमें व्यक्तिगत आयकर मद में 13,341 करोड़ रुपये और कंपनी कर मद में 30,651 करोड़ रुपये की राशि वापस की गयी। आयकर विभाग ने ट्विटर पर कहा है, ‘‘केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने एक अप्रैल, 2021 से 26 जुलाई, 2021 के बीच 21.03 लाख से अधिक करदाताओं के 43,991 करोड़ रुपये लौटाये हैं। इसमें 19,89,912 व्यक्तिगत आयकरदाताओं को 13,341 करोड़ रुपये और कंपनी कर के तहत 1,12,567 इकाइयों को 30,651 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं।’’

Latest Business News