A
Hindi News पैसा बिज़नेस सिंगापुर की संकट ग्रस्त तेल व्यापार कंपनी को दिया है कर्ज: ICICI Bank

सिंगापुर की संकट ग्रस्त तेल व्यापार कंपनी को दिया है कर्ज: ICICI Bank

बैंक ने मंगलवार को कहा कि वह कंपनी में अपने पैसे बचाने के लिए कदम उठा रहा है।

<p>ICICI Bank exposure<span style="background-color: white;...- India TV Paisa ICICI Bank exposure 

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने कहा है कि संकट में फंसी सिंगापुर की तेल व्यापार कंपनी को उसने भी कर्ज दिया है। बैंक ने मंगलवार को कहा कि वह कंपनी में अपने पैसे बचाने के लिए कदम उठा रहा है। कोरोना वायरस की वजह से इस समय पूरी दुनिया में लॉकडाउन है जिससे कच्चे तेल की मांग में भारी गिरावट आई है। इससे कच्चे तेल के दाम अपने ऐतिहासिक निचले स्तर पर आ गए हैं।

सिंगापुर की हिन लियांग ट्रेडिंग पीटीई में अपने निवेश संबंधी खबरों पर स्पष्टीकरण में आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि वो इस बात की पुष्टि करते हैं कि कारोबार की सामान्य प्रक्रिया के तहत सवालों के घेरे में आई कर्जदार समूह कंपनी को उन्होने कर्ज दिया है।  शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि वह अपने हित की रक्षा के लिए कदम उठा रहा है। हालांकि बैंक ने ये नहीं बताया कि संकटग्रस्त कंपनी में बैंक का एक्सपोजर कितना है।

Latest Business News