A
Hindi News पैसा बिज़नेस GST से ऑयल एंड गैस कारोबार पर पड़ेगा निगेटिव असर, इकरा -एसोचैम की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

GST से ऑयल एंड गैस कारोबार पर पड़ेगा निगेटिव असर, इकरा -एसोचैम की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

इकरा-एसोचैम की रिपोर्ट में कहा गया है कि GST का ऑयल एंड गैस उद्योग पर बहुत बुरा असर पड़ेगा क्योंकि इस सेक्टर पर दोगुना टैक्स बोझ पड़ेगा।

GST से ऑयल एंड गैस कारोबार पर पड़ेगा निगेटिव असर, इकरा -एसोचैम की रिपोर्ट में हुआ खुलासा- India TV Paisa GST से ऑयल एंड गैस कारोबार पर पड़ेगा निगेटिव असर, इकरा -एसोचैम की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (GST) का तेल एवं गैस उद्योग पर बहुत बुरा असर पड़ेगा क्योंकि इस क्षेत्र को वर्तमान कर व्यवस्था और जीएसटी ढांचा दोनों का पालन करना होगा। एक रिपोर्ट में यह बात कही गयी है। सरकार एक जुलाई, 2017 से जीएसटी व्यवस्था लागू करने जा रही है जो 16 विभिन्न करों का स्थान लेगी। जीएसटी परिषद की अगली बैठक 18 जून को होगी जब वह लॉटरी कर और ई-वे बिल पर गौर करेगी। यह भी पढ़े: Paytm पर शुरू हुई Pre GST सेल, इन प्रोडक्‍ट पर मिल रहा है डिस्‍काउंट के साथ 20000 रु. का कैशबैक

क्या कहती है इकरा -एसोचैम की रिपोर्ट

इकरा -एसोचैम ने एक संयुक्त रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑयल एवं गैस उद्योग को वर्तमान कर व्यवस्था और जीएसटी दोनों का अनुपालन करना होगा जिससे उस पर दोहरी अनुपालन लागत आएगी । उसकी वजह यह है कि पांच पेटोलियम उत्पादों- कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, मोटर स्पिरिट, उच्च क्षमता वाला डीजल और विमानन टर्बाइन ईंधन को जीएसटी से मुक्त रखा गया है जबकि एलपीजी, नेफ्था, केरोसिन, ईंधन तेल आदि जीएसटी में शामिल किये गय हैं। यह भी पढ़े: कच्चे तंबाकू पर पांच प्रतिशत GST वापस ले सरकार : तंबाकू किसान संगठन

उद्योगों को टैक्स पर क्रेडिट का लाभ नहीं मिलेगा

रिपोर्ट में कहा गया है कि उद्योग को टैक्स पर क्रेडिट का लाभ नहीं मिलेगा। तेल एवं गैस कंपनी संयंत्रों , मशीनरी, और सेवाओं की खरीद पर जीएसटी का भुगतान करेगी लेकिन वह तैयार उत्पाद की बिक्री पर क्रेडिट नहीं ले पायेंगे :क्योंकि वे जीएसटी के दायरे से बाहर हैं:। इन ईधनों पर लगने वाले उत्पादशुल्क और मूल्यवर्धति शुल्क के बदले में जीएसटी लागत क्रेडिट योग्य नहीं होगा। यह भी पढ़े: शुरू हुआ ‘ऑडी रश प्राइस’ डिस्‍काउंट ऑफर, इन कारों पर मिल रहा है 8.6 लाख तक का डिस्‍काउंट

Latest Business News