A
Hindi News पैसा बिज़नेस आईडीबीआई बैंक ने बनायी पुनरूद्धार योजना, एनपीए वसूली पर देगा ध्यान

आईडीबीआई बैंक ने बनायी पुनरूद्धार योजना, एनपीए वसूली पर देगा ध्यान

IDBI Bank ने कहा कि उसने पूंजीगत आधार बढ़ाने और फंसे ऋण की वसूली पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक पुनरूद्धार रणनीति तैयार की है।

IDBI Bank ने बनायी पुनरूद्धार योजना, एनपीए वसूली पर देगा ध्यान- India TV Paisa IDBI Bank ने बनायी पुनरूद्धार योजना, एनपीए वसूली पर देगा ध्यान

मार्च, 2017 को समाप्त 2016-17 की चौथी तिमाही में बैंक को 5,158 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है जबकि 2015-16 की चौथी तिमाही में उसे 3,665 करोड़ रुपए का शुद्ध नुकसान हुआ था। वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में बैंक के सकल ऋण पर कल एनपीए पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 10.98 फीसद से करीब दोगुना होकर 21.25 फीसद हो गया। 2016-17 की चौथी तिमाही में शुद्ध एनपीए उसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 6.78 फीसद से बढ़कर 13.21 फीसद हो गया।

Latest Business News