A
Hindi News पैसा बिज़नेस जियो के प्राइम ऑफर की टक्‍कर में वोडाफोन और एयरटेल ने लॉन्‍च किए नए प्‍लान, उपभोक्‍ताओं की हुई चांदी

जियो के प्राइम ऑफर की टक्‍कर में वोडाफोन और एयरटेल ने लॉन्‍च किए नए प्‍लान, उपभोक्‍ताओं की हुई चांदी

रिलायंस जियो के प्राइम ऑफर की टक्‍कर में एयरटेल, वोडाफोन और आयडिया ने नए डिस्‍काउंट ऑफर लॉन्‍च किए हैं। इस मुकाबले से अंतत: उपभोक्‍ताओं को फायदा होगा।

जियो के प्राइम ऑफर की टक्‍कर में वोडाफोन और एयरटेल ने लॉन्‍च किए नए प्‍लान, उपभोक्‍ताओं की हुई चांदी- India TV Paisa जियो के प्राइम ऑफर की टक्‍कर में वोडाफोन और एयरटेल ने लॉन्‍च किए नए प्‍लान, उपभोक्‍ताओं की हुई चांदी

नई दिल्‍ली। रिलायंस जियो के प्राइम ऑफर की टक्‍कर में देश की दिग्‍गज टेलीकॉम कंपनियों ने नए डिस्‍काउंट ऑफर लॉन्‍च किए हैं। इस टैरिफ वार से फायदा सिर्फ उपभोक्‍ताओं को होना है। बता दें कि वोडाफोन और आयडिया ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए डेली डेटा बेनिफिट और अनललिमिटेड वॉयस कॉल के ऑफर की पेशकश की है।

यह भी पढ़ें :Reliance Jio ने पेश किया ‘बाय वन-गेट वन’ ऑफर, आपको होगा ये फायदा

आयडिया ने अपने ग्राहकों को दिया ये ऑफर

  • आयडिया ने 348 रुपए में 28 दिन के लिए प्रतिदिन 500MB डेटा और अनिलिमिटेड वॉयस कॉल ऑफर किया है।
  • कंपनी के अनुसार, यह सेगमेंटेड ऑफर है, जिसे 4G हैंडसेट इस्‍तेमाल करने वाले लोगों के लिए खासतौर पर पेश किया गया है।

जियो के 303 रुपए के मुकाबले वोडाफोन का 342 रुपए का ऑफर

  • देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया ने जियो के 303 रुपए के प्राइम ऑफर के मुकाबले 342 रुपए का ऑफर पेश किया है।
  • इसके तहत कंपनी 28 दिन में 28GB डेटा और अनिलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है।
  • कंपनी ने 346 रुपए का प्लान भी पेश किया है, इसके तहत 28 दिनों में 10GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

वोडाफोन के फर्स्ट टाइम यूजर्स को मिलेगा 56GB डेटा

  • देश भर के कस्टमर्स को अपने ऑफर्स की जानकारी वोडाफोन मेसेज भेजकर दे रही  है।
  • फर्स्ट टाइम यूजर को कंपनी 56GB 4G डेटा ऑफर कर रही है।
  • इसके साथ ही 56 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉल की भी सुविधा है।
  • यह स्पेशल ऑफर 15 मार्च तक जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें :Xiaomi ने लॉन्च किया एक और नई टेक्नोलॉजी वाला स्मार्टफोन Mi 5c, जानिए क्या फीचर्स और कीमत

ये है एयरटेल का ऑफर

  • देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने जियो प्राइम से मुकाबले के लिए 145 और 349 रुपए के ऑफर पेश किए हैं।
  • इन ऑफर्स के जरिए एयरटेल की ओर से 14GB 3G/4G डेटा की पेशकश की जा रही है।

ये है जियो का ऑफर

  • लगातार 6 महीने तक सभी सेवाएं मुफ्त उपलब्‍ध कराने के बाद रिलायंस जियो की ग्राहक संख्या करीब 10 करोड़ पहुंच चुकी है।
  • हाल ही में मुकेश अंबानी ने एलान किया था कि पहली अप्रैल से वह डेटा के लिए चार्ज लेना शुरू करेंगे, लेकिन कॉलिंग फ्री ही रहेगी।

Latest Business News