A
Hindi News पैसा बिज़नेस आइडिया ने आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के 121 कस्बों तक 4G सर्विस का किया विस्तार

आइडिया ने आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के 121 कस्बों तक 4G सर्विस का किया विस्तार

आइडिया ने आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के 84 और कस्बों में 4G सर्विस का विस्तार किया और अब उसकी यह सर्विस दोनों राज्यों के 121 कस्बों में प्रयोग की जा सकती है।

आइडिया ने आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के 121 कस्बों तक 4G सर्विस का किया विस्तार- India TV Paisa आइडिया ने आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के 121 कस्बों तक 4G सर्विस का किया विस्तार

नई दिल्ली। टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी आइडिया सेल्युलर ने आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के 84 और कस्बों में अपनी 4G सर्विस का विस्तार किया और अब उसकी यह सर्विस दोनों राज्यों के 121 कस्बों में प्रयोग की जा सकती है। कंपनी के आंध्रप्रदेश के मुख्य परिचालन अधिकारी बी. रामकृष्णा ने एक बयान में कहा है कि, पिछले साल दिसंबर से लेकर आज तक हम ज्यादा से ज्यादा जनता तक अपनी सेवाएं पहुंचाने के लिए आक्रामक तरीके से प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए हमने अपने सेवा उपलब्ध कराने की प्रणाली में बदलाव करते हुए उस पर जोर दिया है।

कंपनी ने 84 अन्य कस्बों में अपनी 4G सर्विस शुरू करने के अवसर पर कहा कि उसकी सेवा का विस्तार दोनों राज्यों के कुल 121 कस्बों तक हो गया है और अब यह सभी 23 जिलों के अधिकतर स्थान पर उपलब्ध है। इन 121 कस्बों में से 102 कस्बे ऐसे हैं जहां 4G सर्विस मुहैया कराने वाली आइडिया पहली कंपनी है।

आइडिया का शुद्ध लाभ 2015-16 की चौथी तिमाही में 39 फीसदी घटकर 575.6 करोड़ रुपए रह गया। कंपनी का कहना है कि बढ़ी वित्तीय लागत का असर आलोच्य तिमाही में उसके वित्तीय प्रदर्शन पर रहा। पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 941.77 करोड़ रुपए रहा था। हालांकि कंपनी की आय में इस अवधि में 12.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 9,483.85 करोड़ रुपए रही जबकि 2014-15 में यह 8,422.51 करोड़ रुपए रहा था।

Latest Business News