A
Hindi News पैसा बिज़नेस IMF ने किया 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने का समर्थन, कहा अफरा-तफरी न होने दे सरकार

IMF ने किया 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने का समर्थन, कहा अफरा-तफरी न होने दे सरकार

IMF ने कहा कि वह भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का समर्थन करता है। बदलाव के इस काम को बिना किसी अफरा-तफरी के किया जाना चाहिए।

IMF ने किया 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने का समर्थन, कहा अफरा-तफरी न होने दे सरकार- India TV Paisa IMF ने किया 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने का समर्थन, कहा अफरा-तफरी न होने दे सरकार

वॉशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने आज कहा कि वह भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का समर्थन करता है। हालांकि, उसने कहा है कि बदलाव के इस काम को सोच विचारकर और बिना किसी अफरा-तफरी के किया जाना चाहिए।

आईएमएफ प्रवक्ता गैरी राइस ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा,

हम भारत में अवैध धन के प्रवाह और भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिये उठाये गये कदमों का समर्थन करते हैं। हालांकि, भारतीय अर्थव्यवस्था में रोजमर्रा के लेनदेन में नकदी की भारी भूमिका को देखते हुए मुद्रा में बदलाव के काम को सोच समझकर किया जाना चाहिए ताकि अफरा- तफरी कम से कम हो।

  • उनसे भारत सरकार के 500 और 1,000 रुपए के नोटों को चलन से वापस लेने के फैसले के बारे में पूछा गया था।
  • जब कोई देश इस तरह के कदम उठाता है, तो इस काम को व्‍यवस्थित तरीके से कना चाहिए।
  • हालांकि यह कोई असाधारण कदम नहीं है, कई देश यह कदम उठाते रहे हैं।

Latest Business News