A
Hindi News पैसा बिज़नेस इंटरनेट का जितनी तेजी से बढ़ रहा है इस्‍तेमाल, उतना ज्‍यादा ही देश में बढ़ रहे हैं साइबर क्राइम

इंटरनेट का जितनी तेजी से बढ़ रहा है इस्‍तेमाल, उतना ज्‍यादा ही देश में बढ़ रहे हैं साइबर क्राइम

जितनी अविश्‍वसनीय गति से डिजिटल इंडिया का प्रसार हो रहा है उसके साथ एक बुराई भी उतनी तेजी से बढ़ रही है और यह साइबर क्राइम ।

Digital India: इंटरनेट के इस्तेमाल के साथ-साथ साइबर क्राइम का बढ़ता ग्राफ, सालभर में 69% की ग्रोथ- India TV Paisa Digital India: इंटरनेट के इस्तेमाल के साथ-साथ साइबर क्राइम का बढ़ता ग्राफ, सालभर में 69% की ग्रोथ

Key Highlights

  • 2013 की तुलना में 2014 में भारत में साइबर क्राइम में 69 फीसदी की ग्रोथ आई है।
  • 7201 मामले इंफोर्मेशन टेक्‍नोलॉजी कानून, जबकि 2272 मामले भारतीय दंड सहिंता के तहत दर्ज किए गए हैं।
  • 2014 में साइबर क्राइम के रूप में सबसे ज्‍यारा चीटिंग के मामले दर्ज हुए, इसके तहत कुल 1115 मामले दर्ज किए गए।
  • अन्‍य प्रमुख साइबर क्राइम में लालच/वित्‍तीय लाभ, यौन उत्‍पीड़न, महिलाओं का अपमान, कॉपीराइट उल्‍लंघन शामिल हैं।
  • 2014 में सबसे ज्‍यादा साइबर क्राइम महाराष्‍ट्र में दर्ज किए गए, यहां 1879 मामले सामने आए, इसके बाद यूपी में 1737, कर्नाटक में 1020 और तेलंगाना में 703 मामले दर्ज हुए।

Latest Business News