A
Hindi News पैसा बिज़नेस इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने प्रकाशित किए टैक्स नहीं चुकाने वालों के नाम

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने प्रकाशित किए टैक्स नहीं चुकाने वालों के नाम

इनकम टैक्स ने टैक्स नहीं चुकाने वालों को शर्मिंदा करने के लिए 5 कंपनी और लोगों के नाम प्रकाशित किए हैं जिनके ऊपर 10 करोड़ रुपए से अधिक का टैक्स बकाया है।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने प्रकाशित किए टैक्स नहीं चुकाने वालों के नाम- India TV Paisa इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने प्रकाशित किए टैक्स नहीं चुकाने वालों के नाम

नई दिल्ली। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कर नहीं चुकाने वालों को शर्मिंदा करने की अपनी रणनीति के तहत दिल्ली की ऐसी पांच कंपनियों और लोगों के नाम प्रकाशित किये हैं जिनके उपर 10 करोड़ रुपए से अधिक का टैक्स  बकाया है। यह भी पढ़े: 1 जुलाई तक पैन कार्ड को आधार से लिंक करना हुआ जरूरी, ऐसा नहीं करने पर नहीं भर सकेंगे इनकम टैक्स

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापे टैक्स नहीं चुकाने वालों के नाम
प्रमुख दैनिक समाचार पत्रों में विग्यापन जारी कर आयकर विभाग ने आयकर और कंपनी कर का भुगतान नहीं करने वालों के नाम प्रकाशित किये हैं। विग्यापन में इन इकाइयों को बकाया कर जल्द चुकाने को कहा गया है। ।

शर्मिंदा करने के लिये उनके नाम समाचार प्रत्रों में छापें
आयकर विभाग ने पिछले कुछ साल से इस रणनीति को अपनाया है जिसके तहत वह आयकर नहीं चुकाने वालों को शर्मिंदा करने के लिये उनके नाम समाचार प्रत्रों में प्रकाशित करवाता है। अब तक विभाग ऐसी 96 कंपनियों और लोगों के नाम प्रकाशित करवा चुका है जिनके उपर भारी कर देनदारी है। इन कंपनियों का या तो अता पता नहीं लग पा रहा है या फिर उनके पास वसूली के लिये कोई संपत्ति ही नहीं है।यह भी पढ़ें: UMANG दिलाएगा सरकारी दफ्तरों के चक्‍कर लगाने से मुक्ति, घर बैठे हो जाएंगे 200 से अधिक काम

5 कंपनियों पर कुल 10 करोड़ रुपए बकाया
विभाग की ताजा सूची के मुताबिक दिल्ली की पांच कंपनियों ने टैक्स नहीं चुकाया हैं। विभाग का इस सूची को जारी करने का मकसद आम जनता में भी जागरकता पैदा करना है ताकि किसी को उन कंपनियों अथवा लोगों के बारे में जानकारी हो तो वह विभाग को सूचित कर सकें।  समाचार पत्र में यह विग्यापन नई दिल्ली के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त ने जारी किया है। दिल्ली स्थित इन पांच इकाइयों पर कुल मिलाकर 10.27 करोड़ रुपए का कर बकाया है।

Latest Business News