A
Hindi News पैसा बिज़नेस करोड़पति डफॉल्टर्स के नाम सार्वजनिक करेगा आयकर विभाग, 31 जुलाई 2017 से प्रकाशित होंगे नाम

करोड़पति डफॉल्टर्स के नाम सार्वजनिक करेगा आयकर विभाग, 31 जुलाई 2017 से प्रकाशित होंगे नाम

आयकर विभाग इस वित्त वर्ष से सभी श्रेणी के उन करदाताओं के नाम सार्वजनिक करेगा जिन पर एक करोड़ रुपए या इससे अधिक राशि का कर बकाया है।

करोड़पति डफॉल्टर्स के नाम सार्वजनिक करेगा आयकर विभाग, 31 जुलाई 2017 से प्रकाशित होंगे नाम- India TV Paisa करोड़पति डफॉल्टर्स के नाम सार्वजनिक करेगा आयकर विभाग, 31 जुलाई 2017 से प्रकाशित होंगे नाम

दिल्ली। आयकर विभाग इस वित्त वर्ष से सभी श्रेणी के उन करदाताओं के नाम सार्वजनिक करेगा जिन पर एक करोड़ रुपए या इससे अधिक राशि का कर बकाया है। विभाग ने पिछले साल से कर चूककर्ताओं (डिफॉल्टरों) के नाम प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित करवाना शुरू किया है। इसके तहत अब तक देश भर से इस तरह के 67 चूककर्ताओं के नाम उनके पते, संपर्क व पैन कार्ड संख्या के साथ प्रकाशित किए गए हैं। वहीं कपंनियों के मामलों में शेयरधारकों के नाम भी छपवाए गए हैं।

टैक्स नहीं चुकाने वालों का नाम होगा सार्वजनिक   

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक यह कार्रवाई लगभग 20-30 करोड़ रुपए की चूक करने वाले डिफॉल्टरों तक सीमित थी लेकिन लेकिन नई पहल से उन डिफॉल्टरों के नाम भी सामने आएंगे जिन्होंने एक करोड़ रुपए या इससे अधिक राशि का कर नहीं चुकाया है। उन्होंने कहा, 31 मार्च तक एक करोड़ रुपए या इससे अधिक राशि के कर बकाया वाले सभी श्रेणी के करदाताओं के नाम प्रकाशित करवाने का फैसला किया गया है जिसमें व्यक्तिगत व कारपोरेट करदाता शामिल होंगे। अधिकारी ने कहा, ये नाम अगले साल 31 जुलाई से पहले प्रकाशित करवाए जाएंगे। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने इस बारे में एक आदेश जारी किया है।

अधिकारियों को संबोधित करेंगे मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने आयकर विभाग के आला अधिकारियों के सम्मेलन को संबोधित कर सकते हैं। इस सम्मेलन में अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए कर आधार के विस्तार तथा करदाताओं को बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने पर चर्चा होगी। अधिकारियों ने कहा कि मोदी, वित्त मंत्री अरूण जेटली के साथ राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले सालाना सम्मेलन के दौरान आयकर विभाग के महानिदेशकों तथा प्रधान मुख्य आयुक्तों को संबोधित कर सकते हैं।

Latest Business News