A
Hindi News पैसा बिज़नेस एक से अधिक PAN कार्ड रखने वालों पर आयकर विभाग की नजर

एक से अधिक PAN कार्ड रखने वालों पर आयकर विभाग की नजर

आयकर विभाग की एक जैसे पते, मोबाइल नवंबर तथा ई-मेल जैसी सूचनाओं को जुटाकर एक से अधिक PAN कार्ड रखने वालों पर नजर है।

एक से अधिक PAN कार्ड रखने वालों पर आयकर विभाग की नजर- India TV Paisa एक से अधिक PAN कार्ड रखने वालों पर आयकर विभाग की नजर

नई दिल्ली। आयकर विभाग की एक जैसे पते, मोबाइल नवंबर तथा ई-मेल जैसी सूचनाओं को जुटाकर एक से अधिक पैन (PAN) कार्ड रखने वालों पर नजर है। आयकर विभाग इस तरह के पैन का पता लगाने के लिये आंकड़ा विश्लेषक कंपनियों का उपयोग करेगा। इस कदम का मकसद कर मामले में खामियों को दूर करना और कर चोरी को पकड़ना है।

बैंक खातों का जांचा जाएगा पुराना इतिहास, 28 फरवरी तक देना होगा सबको PAN या फॉर्म-60

प्राइवेट कंपनियां भी करेंगी सपोर्ट

  • विभाग निजी कंपनियों की मदद से पैनधारकों के बीच संबंधों का पता लगाने के लिये नोटबंदी के बाद उपलब्ध आंकड़ों का विश्लेषण करने के लिये निजी कंपनियों से मदद लेगा।

एक अधिकारी ने कहा कि विभाग की मैनेज्ड सर्विस प्रोवाइडर (MSP) की सेवा लेने की योजना है। एमएसपी विश्लेषण संबंधी समाधान उपलब्ध कराएगी जो विभिन्न जानकारियों और आंकड़ों का मिलान करेगी और उसके बीच संबंधों की पहचान करेगी। साथ ही पैन और पैन से इतर आंकड़े को एक जगह करेगी।

पैन कार्ड पर लिखे नंबरों का क्‍या होता है मतलब, समझिए

PAN Card numbers

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

  • विश्लेषण समाधान से विभाग को बैंकों, डाकघरों और अन्य स्रोत से प्राप्त आंकड़ों को सूचनाओं को जोड़ने और फर्जी ब्योरे की पहचान में मदद मिलेगी।
  • अधिकारी ने कहा कि यह आंकड़ों में गड़बडी के बारे में भी पता लगाएगा और उसके बारे में जानकारी देगा।
  • नोटबंदी के बाद के आंकड़े को जोड़ने और उनके कर रिटर्न, टीडीएस, कर भुगतान जैसे आयकर से जुड़े आंकड़ों के मिलान का उपयोग करदाता के व्यापक प्रोफाइल तैयार करने में किया जाएगा।

PAN कार्ड में ऐसा करा सकते है करेक्शन, तस्वीरों में देखिए पूरा प्रोसोस

how to do corrections in your pan card1

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

Latest Business News