A
Hindi News पैसा बिज़नेस Trade Data: निर्यात बढ़ाने में नाकाम सरकार, लगातार 13वें महीने 14.75 फीसदी घटा निर्यात

Trade Data: निर्यात बढ़ाने में नाकाम सरकार, लगातार 13वें महीने 14.75 फीसदी घटा निर्यात

निर्यात के मोर्चे पर सरकार को भारी झटका। दिसंबर में लगातार 13वें महीने भी गिरा निर्यात। दिसंबर में निर्यात 14.75 फीसदी घट कर 22.2 अरब डॉलर रह गया।

Trade Data: निर्यात बढ़ाने में नाकाम सरकार, लगातार 13वें महीने 14.75 फीसदी घटा निर्यात- India TV Paisa Trade Data: निर्यात बढ़ाने में नाकाम सरकार, लगातार 13वें महीने 14.75 फीसदी घटा निर्यात

नई दिल्ली। निर्यात के मोर्चे पर सरकार भारी झटका लगा है। दिसंबर में निर्यात में लगातार 13वें महीने गिरावट दर्ज की गई। दिसंबर में निर्यात 14.75 फीसदी घट कर 22.2 अरब डॉलर रह गया। वहीं, आयात में भी 3.88 फीसदी की गिरावट आई है। निर्यात में आई गिरावट के चलते दिसंबर में व्यापार घाटा बढ़कर 11.6 अरब डॉलर पहुंच गया है। पिछले साल व्यापार घाटा 9.1 अरब डॉलर था। इतना ही नहीं मोदी सरकार के तमाम कोशिशों के बावजूद सोने का आयात 179 फीसदी बढ़ गया है।

9 महीने में 18 फीसदी घटा निर्यात

बीते 9 महीने के दौरान भारत का निर्यात 18 फीसदी से अधिक गिरा है। अप्रैल-दिसंबर 2015 के दौरान निर्यात पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 18.06 फीसदी गिरकर 19960 करोड़ डॉलर रहा। अप्रैल-दिसंबर 2014 में 23990 करोड़ डॉलर रहा था। कॉमर्स मिनिस्ट्री की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2015 में इंपोर्ट 3.9 फीसदी गिरकर 3,396 करोड़ डॉलर रहा। दिसंबर 2014 में इंपोर्ट 3,533 करोड़ डॉलर था।

वीडियो में देखिए क्यों हुआ क्रूड पानी से भी सस्ता

सोने का आयात 179 फीसदी बढ़ा

देश में सोने के आयात को कम करने के लिए सरकार एक के बाद एक स्कीम लॉन्च कर रही है। इसके बावजूद दिसंबर में सालाना आधार पर सोने का आयात 179.1 फीसदी बढ़कर 381 करोड़ डॉलर हो गया। वहीं, दिसंबर 2015 में जेम्स एंड ज्वैलरी के निर्यात में 7.8 फीसदी की गिरावट आई और यह 246 करोड़ रहा।

सस्ता होने के बाद भी भारत ने कम खरीदा क्रूड

क्रूड ऑयल की कीमतें 13 साल के निचले स्तर पर फिसल गई है। इसके बाद भी दिसंबर 2015 में क्रूड ऑयल का आयात 33.2 फीसदी गिरकर 666 करोड़ डॉलर रह गया। हालांकि, नॉन ऑयल इंपोर्ट 7.6 फीसदी बढ़कर 2,730 करोड़ डॉलर हो गया। पिछले महीने पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स का निर्यात 47.7 फीसदी घटकर 237 करोड़ डॉलर पर आ गया।

Latest Business News