A
Hindi News पैसा बिज़नेस अगले 10 साल में दोगुनी हो जाएगी भारत की अर्थव्यवस्था, मॉर्गन स्‍टैनली ने 6 खरब डॉलर होने का लगाया अनुमान

अगले 10 साल में दोगुनी हो जाएगी भारत की अर्थव्यवस्था, मॉर्गन स्‍टैनली ने 6 खरब डॉलर होने का लगाया अनुमान

अगले 10 सालों में भारत की अर्थव्यवस्था 6 खरब डॉलर (करीब 393 खरब रुपए) होने की उम्मीद है, जो कि दुनिया की तीसरे सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी।

अगले 10 साल में दोगुनी हो जाएगी भारत की अर्थव्यवस्था, मॉर्गन स्‍टैनली ने 6 खरब डॉलर होने का लगाया अनुमान- India TV Paisa अगले 10 साल में दोगुनी हो जाएगी भारत की अर्थव्यवस्था, मॉर्गन स्‍टैनली ने 6 खरब डॉलर होने का लगाया अनुमान

मुंबई। अगले 10 सालों में भारत की अर्थव्यवस्था 6 खरब डॉलर (करीब 393 खरब रुपए) होने की उम्मीद है, जो कि दुनिया की तीसरे सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी। वैश्विक वित्तीय सेवा फर्म मॉर्गन स्टैनली ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही है। यानी अर्थव्यवस्था में दोगुना से ज्यादा उछाल आ जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक इसके पीछे डिजिटलीकरण का महत्वपूर्ण योगदान होगा। मॉर्गन स्टैनली के अनुसार, भारत का डिजिटलीकरण अभियान आने वाले दशक में जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) की वृद्धि दर को 0.50-0.75 प्रतिशत (50-75 आधार अंक) बढ़ाएगा।

यह भी पढ़ें : गाड़ी में तेल भरवाने पेट्रोल पंप जाने की जरूरत नहीं, घर में ही हो जाएगी पेट्रोल-डीजल की डिलिवरी!

मॉर्गन स्टैनली के अनुसंधान (भारत) के प्रमुख रिद्धम देसाई ने कहा कि,

हमें उम्मीद है कि डिजिटलीकरण GDP की ग्रोथ रेट को 0.5-0.75 प्रतिशत बढ़ाएगा। हमारा पूर्वानुमान है कि 2026-27 तक भारत की अर्थव्यवस्था 6 खरब डॉलर की ओर बढ़ेगी और उच्च मध्यम आय की स्थिति हासिल कर लेगी।

उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दशक में भारत की वास्तविक और सांकेतिक GDP की सालाना ग्रोथ रेट क्रमश: 7.1 प्रतिशत और 11.2 प्रतिशत हो जाएगी। बुधवार को जारी इंडिया डिजिटल लीप-द ट्रिलियन डॉलर ऑपोर्च्‍युनिटी का हवाला देते हुए देसाई ने कहा कि GST के क्रियान्वयन समेत अन्य छोटी समस्याओं के अलावा, 2018 में आर्थिक गतिविधियों में बदलाव की संभावना है।

यह भी पढ़ें : सरकार ने आधार नंबर हासिल करने की समयसीमा तीन महीने और बढ़ाई, 31 दिसंबर होगी अब नई अंतिम तारीख

यह भारत को 6.1 खरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण के साथ दुनिया के पांच शीर्ष इक्विटी बाजार में शामिल करने की दिशा में अग्रसर करेगा। इसी के साथ 2027 तक भारत 1.8 खरब डॉलर की बाजार पूंजी के साथ सूचीबद्ध वित्तीय सेवा क्षेत्र में दुनिया का तीसरी सबसे बड़ा देश होगा। अगले 10 सालों में भारत का उपभोक्ता क्षेत्र भी बढ़कर करीब 1.5 खरब डॉलर पहुंच सकता है।

Latest Business News