A
Hindi News पैसा बिज़नेस भारत की आर्थिक वृद्धि को लेकर नोमुरा का सकारात्‍मक रुख, 2018 में 7.5 प्रतिशत रहने का जताया अनुमान

भारत की आर्थिक वृद्धि को लेकर नोमुरा का सकारात्‍मक रुख, 2018 में 7.5 प्रतिशत रहने का जताया अनुमान

नोमुरा ने पूर्वानुमान व्यक्त किया कि चौथी तिमाही में वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत रहेगी जबकि पूरे साल के लिए यह 6.2 प्रतिशत रहेगी जो 2018 में बेहतर होकर 7.5 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी।

Nomura- India TV Paisa Nomura

सिंगापुर। वैश्विक निवेश बैंक नोमुरा ने 2018 में भारत की अर्थव्यवस्था के 7.5 प्रतिशत की दर से वृद्धि करने का अनुमान व्यक्त किया है। उसने कहा है कि अर्थव्यवस्था चक्रीय सुधार के मुहाने पर है। भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर 2017 की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 5.7 प्रतिशत पर आ गई थी जो तीसरी तिमाही में सुधरकर 6.3 प्रतिशत पर पहुंच गयी।

नोमुरा ने पूर्वानुमान व्यक्त किया कि चौथी तिमाही में वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत रहेगी जबकि पूरे साल के लिए यह 6.2 प्रतिशत रहेगी जो 2018 में बेहतर होकर 7.5 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी। नोमुरा ने एशियाई आर्थिक परिदृश्य 2018 में कहा है कि हम भारत के वृहद आर्थिक परिदृश्य को लेकर सकारात्मक बने हुए हैं।

Latest Business News