A
Hindi News पैसा बिज़नेस भारत की जुलाई-सितंबर तिमाही में GDP वृद्धि 7 से 8 फीसदी रहने की संभावना

भारत की जुलाई-सितंबर तिमाही में GDP वृद्धि 7 से 8 फीसदी रहने की संभावना

सरकारी खपत को छोड़कर, ईएआई-जीवीए जुलाई 2021 में सालाना आधार पर 7.1 फीसदी की रफ्तार से बढ़ी, जो जून 2021 में सालाना आधार पर 3.2 फीसदी से तेज थी, लेकिन मार्च-मई 2021 में धीमी रही है।

भारत की जुलाई-सितंबर तिमाही में GDP वृद्धि 7 से 8 फीसदी रहने की संभावना- India TV Paisa Image Source : FILE भारत की जुलाई-सितंबर तिमाही में GDP वृद्धि 7 से 8 फीसदी रहने की संभावना

मुंबई: भारत की जीडीपी की जुलाई-सितंबर तिमाही में विकास दर 7-8 फीसदी के दायरे में रहने की संभावना है। वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में, भारत की जीडीपी में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 20.1 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (एमओएफएसएल) की इकोस्कोप रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई 2021 में आर्थिक गतिविधि सूचकांक-सकल मूल्य वर्धित (ईएआई-जीवीए) की वृद्धि में कुछ कमी आएगी, जिसका मुख्य कारण कमजोर राजकोषीय खर्च है।

हालांकि, यह नोट किया गया कि दूसरी ओर निजी खर्च, खपत और निवेश में शालीनता से वृद्धि हुई है। हालांकि अंतर्निहित मतभेदों के कारण हमारे ईएआई और आधिकारिक जीडीपी / जीवीए के बीच कोई एक-से-एक संबंध नहीं है, हमारे समग्र सूचकांक आधिकारिक वास्तविक जीडीपी (पूर्व-विसंगतियों) और वास्तविक जीवीए अनुमानों के साथ तालमेल बिठाते हैं।

मोतीलाल ओसवाल के अनुमान के अनुसार, जुलाई 2021 में कुल खपत 5.1 प्रतिशत बढ़ी, जो जून 2021 में 2.7 प्रतिशत और जुलाई 2020 में ' माइनस 12.1' प्रतिशत थी। खपत के भीतर, निजी खपत साल-दर-साल 6.9 प्रतिशत के तीन महीने के उच्च स्तर पर बढ़ी, हालांकि जुलाई 2021 में सरकारी खपत में सालाना आधार पर 31 प्रतिशत की गिरावट आई।

सरकारी खपत को छोड़कर, ईएआई-जीवीए जुलाई 2021 में सालाना आधार पर 7.1 फीसदी की रफ्तार से बढ़ी, जो जून 2021 में सालाना आधार पर 3.2 फीसदी से तेज थी, लेकिन मार्च-मई 2021 में धीमी रही है। इसके अलावा, निर्यात की तुलना में आयात में तेज वृद्धि ने जुलाई 2021 में बाहरी व्यापार से ईएआई-जीडीपी में नकारात्मक योगदान रहा है।

Latest Business News