A
Hindi News पैसा बिज़नेस भारत में बढ़ी Gold की मांग, तीन महीने में लोगों ने खरीदा 268 टन सोना

भारत में बढ़ी Gold की मांग, तीन महीने में लोगों ने खरीदा 268 टन सोना

डब्‍ल्‍यूजीसी के मुताबिक जुलाई-सितंबर तिमाही की शुरुआत में सोने की कीमतों में नरमी आने से इसकी मांग बढ़ी है। तीन माह में भारत में कुल 268.1 टन Gold बिका है।

भारत में बढ़ी Gold की मांग, तीन महीने में लोगों ने खरीदा 268 टन सोना- India TV Paisa भारत में बढ़ी Gold की मांग, तीन महीने में लोगों ने खरीदा 268 टन सोना

नई दिल्‍ली। वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के दौरान भारत में Gold की मांग 13 फीसदी बढ़ी है। वर्ल्‍ड गोल्‍ड काउंसिल (डब्‍ल्‍यूजीसी) के मुताबिक जुलाई-सितंबर तिमाही की शुरुआत में सोने की कीमतों में नरमी आने से इसकी मांग बढ़ी है। इन तीन माह में भारत में कुल 268.1 टन सोना बिका है। पिछले साल की समान तिमाही में सोने की बिक्री का यह आंकड़ा 238.2 टन थी।

वर्ल्‍ड गोल्‍ड काउंसिल द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि मूल्‍य के हिसाब से इस तिमाही में सोने की मांग 5.8 फीसदी बढ़कर 62,939 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 59,480 करोड़ रुपए थी। काउंसिल के प्रबंध निदेशक भारत सोमसुंदरम पीआर ने कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में सोने की मांग भारत में 13 फीसदी बढ़ी है। तिमाही की शुरुआत में कीमतों में नरमी की वजह से उपभोक्ताओं ने त्योहारी व शादी-विवाह के सीजन के लिए पहले से ही खरीदारी की है। तीसरी तिमाही में सोने के आभूषणों की मांग 15 फीसदी बढ़कर 211.1 टन रही, जो पिछले साल समान अवधि में 184.2 टन रही थी।

मूल्य के हिसाब से आभूषणों की मांग 7.7 फीसदी बढ़कर 49,558 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 45,996 करोड़ रुपए थी। तीसरी तिमाही में निवेश के लिए मांग छह फीसदी बढ़कर 57 टन रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 54 टन रही थी। मूल्य के लिहाज से निवेश के लिए सोने की मांग लगभग स्थिर रही और यह 0.8 फीसदी घटकर 13,381 करोड़ रुपए पर आ गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 13,484 करोड़ रुपए थी।

Latest Business News