A
Hindi News पैसा बिज़नेस ब्‍लैक मनी पर सरकार की बड़ी सफलता, अब स्विटजरलैंड से मिल सकेगी खातों की जानकारी

ब्‍लैक मनी पर सरकार की बड़ी सफलता, अब स्विटजरलैंड से मिल सकेगी खातों की जानकारी

ब्‍लैक मनी रखने के लिए सबसे मुफीद माने जाने वाले स्विस बैंक में अब पैसा जमा करना आसान नहीं होगा। अब भारत को स्‍विस बैंकों में रखी पाईपाई का हिसाब मिल सकेगा।

ब्‍लैक मनी पर सरकार की बड़ी सफलता, अब स्विटजरलैंड से मिल सकेगी खातों की जानकारी- India TV Paisa ब्‍लैक मनी पर सरकार की बड़ी सफलता, अब स्विटजरलैंड से मिल सकेगी खातों की जानकारी

नई दिल्ली। अभी तक ब्‍लैक मनी रखने के लिए सबसे मुफीद माने जाने वाले स्विस बैंक में अब पैसा जमा करना अब आसान नहीं होगा। अब भारत को स्‍विस बैंकों में रखी पाईपाई का हिसाब मिल सकेगा। स्विटजरलैंड ने भारत सहित दुनियाभर के 40 अन्य देशों के साथ सूचनाओं के आदान प्रदान के ऑटोमैटिक सिस्‍टम को अनुमति दे दी है। इससे अब स्विटजरलैंड अपने यहां संबंधित देश के लोगों के वित्तीय खातों, संदिग्ध काले धन से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान कर सकेगा। हालांकि स्विस सरकार ने साफा कर दिया है कि इसके लिए भारत सहित इन देशों को गोपनीयता और सूचना की सुरक्षा के कड़े नियमों का अनुपालन करना होगा।

Latest Business News