A
Hindi News पैसा बिज़नेस रिफाइनिंग मार्जिन कम होने से 45% घटा इंडियन ऑयल का लाभ, वीआईपी इंडस्ट्रीज का मुनाफा 30 प्रतिशत बढ़ा

रिफाइनिंग मार्जिन कम होने से 45% घटा इंडियन ऑयल का लाभ, वीआईपी इंडस्ट्रीज का मुनाफा 30 प्रतिशत बढ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का जून तिमाही में शुद्ध लाभ 45 प्रतिशत घटकर 4,548.51 करोड़ रुपए रह गया।

रिफाइनिंग मार्जिन कम होने से 45% घटा इंडियन ऑयल का लाभ, वीआईपी इंडस्ट्रीज का मुनाफा 30 प्रतिशत बढ़ा- India TV Paisa रिफाइनिंग मार्जिन कम होने से 45% घटा इंडियन ऑयल का लाभ, वीआईपी इंडस्ट्रीज का मुनाफा 30 प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्‍ली। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का जून तिमाही में शुद्ध लाभ 45 प्रतिशत घटकर 4,548.51 करोड़ रुपए रह गया। कंपनी का रिफाइनिंग मार्जिन घटने से उसका लाभ तकरीबन आधा रह गया। इससे पिछले वर्ष इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 8,268.98 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी ने नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी ने प्रति बैरल कच्चे तेल से ईंधन बनाने में 4.32 डॉलर की कमाई की है, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में उसे इस काम में 9.98 डॉलर प्रति बैरल का मार्जिन हासिल किया था। चालू वित्‍त वर्ष में अप्रैल से जून तिमाही के दौरान इंडियन ऑयल ने 2.07 करोड़ टन ईंधन घरेलू बाजार में और 17.72 लाख टन ईंधन विदेशों को भेजा।

पिछले वित्‍त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा क्रमश: 2.04 करोड़ टन घरेलू बाजार में और 9.63 लाख टन निर्यात बाजार में बिक्री का रहा।
तिमाही के दौरान कंपनी का कुल कारोबार पिछले साल के 1,07,670.95 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,29,418.11 करोड़ रुपए रहा। इस दौरान कंपनी को राशन की दुकानों में केरोसिन की बाजार मूल्य से कम दाम पर आपूर्ति करने के लिए सरकार से 876.38 करोड़ रुपए की सब्सिडी राशि प्राप्त हुई।

वीआईपी इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत बढ़ा 

वीआईपी इंडस्ट्रीज का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्‍त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 30.38 प्रतिशत बढ़कर 40.98 करोड़ रुपए रहा। वीआईपी इंडस्ट्रीज ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्‍त वर्ष 2016-17 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 31.43 करोड़ रुपए था।

कंपनी की शुद्ध बिक्री वित्‍त वर्ष 2017-18 की अप्रैल-जून तिमाही में 8.57 प्रतिशत बढ़कर 406.57 करोड़ रुपए रही, जो इससे पूर्व वित्‍त वर्ष की इसी तिमाही में 374.46 करोड़ रुपए थी।

बजाज इलेक्ट्रिकल्‍स का लाभ 10 प्रतिशत घटा 

बजाज इलेक्ट्रिकल्‍स का शुद्ध लाभ चालू वित्‍त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 10.36 प्रतिशत घटकर 20.50 करोड़ रुपए रहा। बजाज इलेक्ट्रिकल्‍स ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्‍त वर्ष 2016-17 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 22.87 करोड़ रुपए था।

हालांकि कंपनी की कुल आय वित्‍त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में 7.30 प्रतिशत बढ़कर 1,029.41 करोड़ रुपए रही, जो इससे पूर्व वित्‍त वर्ष की इसी तिमाही में 959.36 करोड़ रुपए थी।

Latest Business News