A
Hindi News पैसा बिज़नेस रेलवे 900 से ज्यादा स्टेशनों पर लगाएगी 19 हजार CCTV कैमरा, जल्द जारी होंगे टेंडर

रेलवे 900 से ज्यादा स्टेशनों पर लगाएगी 19 हजार CCTV कैमरा, जल्द जारी होंगे टेंडर

भारतीय रेलवे निर्भया फंड के तहत 500 करोड़ की लागत वाली राशि से रेलवे परिसरों की सुरक्षा मजबूत करने के लिए 900 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर CCTV कैमरा लगाएगा।

रेलवे 900 से ज्यादा स्टेशनों पर लगाएगी 19 हजार CCTV कैमरा, जल्द जारी होंगे टेंडर- India TV Paisa रेलवे 900 से ज्यादा स्टेशनों पर लगाएगी 19 हजार CCTV कैमरा, जल्द जारी होंगे टेंडर

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे निर्भया फंड के तहत 500 करोड़ की लागत वाली राशि से रेलवे परिसरों की सुरक्षा मजबूत करने के लिए 900 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर CCTV कैमरा लगाएगा। पूरे देश के भीतर 983 रेलवे स्टेशन पर 19,000 एचडी सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए जल्द ही टेंडर निकाला जाएगा। रेलवे स्टेशन पर महिलाओं समेत सभी लोगों की सुरक्षा 24 घंटे सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।जून में आएगा रेलवे का मेगा ऐप, यात्रियों को ट्रेन से जुड़ी जानकारियों के अलावा मिलेंगी कई और सुविधाएं

यू आर अंडर वॉच

रेलवे मंत्रालय के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि स्टेशन मास्टर को भी सीसीटीवी कैमरा फुटेज पर निगरानी का अधिकार दिया जाएगा।
रेलवे के पास 8,000 स्टेशन हैं, जिनमें से मौजूदा समय में 344 स्टेशन पर पहले से ही सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। अधिकारी ने बताया, यह हमें बड़े पैमाने पर मदद करने जा रहा है। स्टेशन पर लगे यू आर अंडर वॉच(आप निगरानी में हैं) से अपराधी मानसिकता वाले लोगों में अपराध को लेकर हिचक पैदा होती है।यह भी पढ़ें: रेल यात्रियों पर हुई ‘प्रभु’ की कृपा, लंबी दूरी की ट्रेनों में बढ़ेगी 3AC कोचों की संख्‍या

चरणबद्ध तरीके से लगेंगे CCTV कैमरें

रेलवे का लक्ष्य चरणबद्ध तरीके से सभी स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का है। स्टेशन के अलावा राजधानी जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों में भी इस योजना के तहत सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। वहीं, शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस इस प्रणाली से पूरी तरह से लैस है। मुंबई उपनगरीय सेवा के कुछ महिला कोच में पायलट प्रोजेक्ट के तहत कैमरे लगाए जा रहे हैं। हमसफर एक्सप्रेस और आनेवाली तेजस सेवा भी सीसीटीवी कैमरे से लैस होगी। 5 साल में पहली बार रेलवे के लिए बड़ी खुशखबरी, एक साल में यात्रियों की संख्या 7 करोड़ बढ़ी

RPF कर्मचारी करेंगे CCTV फुटेज की निगरानी

देश में महिलाओं की सुरक्षा और उनके सम्मान की रक्षा के लिए सरकार और एनजीओ के प्रयासों को मदद देने के लिए केंद्र सरकार ने साल 2013 में केंद्रीय बजट में 1000 करोड़ की राशि के साथ निर्भया फंड बनाया था। ये कैमरे प्लेटफॉर्म और प्रतीक्षालय वाले क्षेत्रों में लगाए जाएंगे। प्रशिक्षित आरपीएफ कर्मचारियों के जरिए लगातार सीसीटीवी फुटेज की निगरानी के लिए स्टेशन पर नियंत्रण कक्ष होंगे।

Latest Business News