A
Hindi News पैसा बिज़नेस एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया शुक्रवार को 17 पैसे की कमजोरी के साथ 66.87 पर खुला

एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया शुक्रवार को 17 पैसे की कमजोरी के साथ 66.87 पर खुला

हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में भारतीय रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 17 पैसा कमजोर होकर 66.87 पर खुला है।

एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया शुक्रवार को 17 पैसे की कमजोरी के साथ 66.87 पर खुला- India TV Paisa एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया शुक्रवार को 17 पैसे की कमजोरी के साथ 66.87 पर खुला

नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में भारतीय रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 17 पैसा कमजोर होकर 66.87 पर खुला है। वहीं, गुरुवार को एक डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे मजबूत होकर 66.70 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि, बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की गिरावट के साथ 66.83 के स्तर पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़े: बाजार की तेजी में बड़े निवेशक कर रहे है इन मिडकैप शेयरों में खरीदारी, आप भी दांव लगाकर उठाए फायदा

बीते सत्र में इन मजबूत आंकड़ों का हुआ था असर

  • अमेरिकी करेंसी डॉलर में ऊपरी स्तर पर हुई मुनाफावसूली से रुपए को सहारा मिला।
  • बीते सत्र में यह 66.76 रुपए प्रति डॉलर पर मजबूत होकर खुला था।
  • पूरे कारोबार के दौरान रुपया 66.68 से 66.7850 रुपए प्रति डॉलर के सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद अंत में यह 12 पैसे बढ़कर 66.70 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

यह भी पढ़े: Right Turn: टॉप स्पीड में दौड़ेंगे इन कंपनियों के शेयर, शॉर्ट टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

संदर्भ दर

  • भारतीय रिजर्व बैंक ने कारोबार के लिए डॉलर-रुपया संदर्भ दर 66.7433 रुपए प्रति डॉलर और यूरो-रुपए के लिये 70.3074 रुपए प्रति यूरो निर्धारित की है।

यह भी पढ़े:  Double Benefit: इन छोटी कंपनियों ने निवेशकों को किया मालामाल, अब ऐसे कमाए डबल मुनाफा

यह भी पढ़े: देश के सबसे बड़े निवेशक ने इन 15 कंपनियों में बेचे 56,000 करोड़ रुपए के शेयर, जानिए अब क्या करें निवेशक

Latest Business News