A
Hindi News पैसा बिज़नेस क्वालालंपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल में बदलाव, 29 मार्च से KLIA से होगा संचालन: इंडिगो

क्वालालंपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल में बदलाव, 29 मार्च से KLIA से होगा संचालन: इंडिगो

टर्मिनल में बदलाव 29 मार्च 2020 से लागू होगा

<p>Indigo</p>- India TV Paisa Image Source : FILE Indigo

नई दिल्ली। क्वालालंपुर से आने और जाने वाली इंडिगो की उड़ाने अब KLIA 2 की जगह KLIA से संचालित होंगी। ये बदलाव 29 मार्च 2020 से लागू होगा। दोनो टर्मिनल एक दूसरे से 2 किलोमीटर की दूरी पर हैं। 

इंडिगो की वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक ये बदलाव क्वालालंपुर से ऑपरेट होने होने वाली इंडिगो की सभी फ्लाइट पर लागू होगा। एयरलाइंस ने साफ किया है कि इस बदलाव के लिए एयरलाइंस कोई भी ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा नहीं देगी। एयरलाइंस के मुताबिक क्वालालंपुर एयरपोर्ट पर दोनो टर्मिनल के बीच शटल की सुविधा है, यात्री इसका फायदा उठा सकते हैं। वहीं अगर किसी को KLIA 2 से ही दूसरे देश में जाने के लिए फ्लाइट पकड़नी है, तो टर्मिनल के बीच आने जाने के लिए यात्री जरूरी वीज़ा अपने पास रखें।

वहीं एय़रलाइंस ने सलाह दी है कि सफर से पहले यात्री टिकट का नया प्रिंट प्राप्त करे जिसमे नया टर्मिनल प्रिंट हो। यात्री KLIA पर भुगतान कर लाउंज सेवा ले सकते हैं। 

Latest Business News