A
Hindi News पैसा बिज़नेस इंडिगो ने आईपीओ से जुटाएं 3,008 करोड़ रुपए, एलोकेशन प्राइस 765 रुपए प्रति शेयर तय

इंडिगो ने आईपीओ से जुटाएं 3,008 करोड़ रुपए, एलोकेशन प्राइस 765 रुपए प्रति शेयर तय

इंडिगो ने आईपीओ से 3008.5 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने हाल ही में 765 रुपए प्रति शेयर के एलोकेशन से यह राशि जुटाई है।

इंडिगो ने आईपीओ से जुटाएं 3,008 करोड़ रुपए, एलोकेशन प्राइस 765 रुपए प्रति शेयर तय- India TV Paisa इंडिगो ने आईपीओ से जुटाएं 3,008 करोड़ रुपए, एलोकेशन प्राइस 765 रुपए प्रति शेयर तय

नई दिल्ली। इंडिगो ने आईपीओ से 3008.5 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने हाल ही में 765 रुपए प्रति शेयर के एलोकेशन से यह राशि जुटाई है। कंपनी का पब्लिक इश्यू 29 अक्टूबर को बंद हुआ। कंपनी ने इश्यू में एप्लीकेशन का प्राइस रेंज 700-765 रुपए तय किया था। कंपनी ने अब एलोकेशन प्राइस 765 रुपए प्रति शेयर तय किया है।

ये भी पढ़ें – Indigo IPO: वॉरेन बफे से लेकर राकेश झुनझुनवाला तक ने लगाया पैसा, रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स ने बनाई दूरी

इंटरग्लोब एविएशन के आईपीओ को 6.15 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। पिछले तीन साल में यह सबसे बड़ा आईपीओ है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित कोटे को 17.80 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के वर्ग में इश्यू को 3.57 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इसके उलट, छोटे निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से को 92 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि कर्मचारी वर्ग के लिए आरक्षित निर्गम को 13 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला। इससे पहले, दिसंबर, 2012 में सबसे बड़ा आईपीओ भारती इंफ्राटेल का था जो 4,000 करोड़ रुपए से अधिक का पब्लिक इश्यू था।

ये भी पढ़ें – Take off: इंडिगो की सफलता ने खोले रास्‍ते, गोएयर भी लाएगी अपना IPO

कंपनी ने कहा कि 765 रुपए के इश्यू प्राइस पर 3,95,46,814 इक्विटी शेयरों के पब्लिक इश्यू से कुल 3,008.5 करोड़ रुपए की प्राप्ति होगी। इंटरग्लोब एविएशन ने प्राइस रेंज की ऊपरी सीमा 765 रुपए प्रति शेयर के भाव पर एंकर निवेशकों को शेयरों का आबंटन कर 832 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इंडिगो के बेड़े में 98 विमान हैं जिसमें से करीब 75 विमान लीज पर परिचालन कर रहे हैं।

Latest Business News