A
Hindi News पैसा बिज़नेस IndusInd Bank का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 52 प्रतिशत बढ़कर 1,401 करोड़ रुपए, NPA में हुई वृद्धि

IndusInd Bank का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 52 प्रतिशत बढ़कर 1,401 करोड़ रुपए, NPA में हुई वृद्धि

बैंक ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 8,877.53 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,755.37 करोड़ रुपए रही थी।

IndusInd Bank Q2 net jumps 52 pc to Rs 1,401 cr- India TV Paisa Image Source : INDUSIND BANK Q2 NET JUMP IndusInd Bank Q2 net jumps 52 pc to Rs 1,401 cr

नई दिल्‍ली। प्राइवेट सेक्‍टर के इंडसइंड बैंक का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 52.2 प्रतिशत बढ़कर 1,400.96 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। निजी क्षेत्र के बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 920.34 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।

बैंक ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 8,877.53 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,755.37 करोड़ रुपए रही थी। हालांकि, 30 सितंबर, 2019 तक बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) कुल ऋण का 2.19 प्रतिशत हो गईं, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1.09 प्रतिशत थीं।

बैंक का शुद्ध एनपीए 1.12 प्रतिश्त पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 0.48 प्रतिशत था। सितंबर तिमाही में बैंक का डूबे कर्ज और अन्य आकस्मिक खर्चों के लिए प्रावधान बढ़कर 737.71 करोड़ रुपए हो गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 590.27 करोड़ रुपए था। 

Latest Business News