A
Hindi News पैसा बिज़नेस सितंबर में औद्योगिक उत्पादन 4.3 प्रतिशत घटा, विनिर्माण क्षेत्र ने किया सबसे खराब प्रदर्शन

सितंबर में औद्योगिक उत्पादन 4.3 प्रतिशत घटा, विनिर्माण क्षेत्र ने किया सबसे खराब प्रदर्शन

बिजली उत्पादन भी आलोच्य महीने में 2.6 प्रतिशत घटा, जबकि एक साल पहले इसी महीने में इसमें 8.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

Industrial production contracts 4.3 pc in Sep- India TV Paisa Image Source : INDUSTRIAL PRODUCTION CON Industrial production contracts 4.3 pc in Sep

नई दिल्‍ली। औद्योगिक उत्पादन में सितंबर महीने में 4.3 प्रतिशत की गिरावट आई है। मुख्य रूप से विनिर्माण क्षेत्र के खराब प्रदर्शन के कारण औद्योगिक उत्पादन का आंकड़ा प्रभावित हुआ है।

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के आधार पर आकलित औद्योगिक उत्पादन में सितंबर 2018 में 4.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी। ताजा सरकारी आंकड़ों के अनुसार विनिर्माण क्षेत्र में सितंबर महीने में 3.9 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में इसके  उत्पादन में 4.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

बिजली उत्पादन भी आलोच्य महीने में 2.6 प्रतिशत घटा, जबकि एक साल पहले इसी महीने में इसमें 8.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। खनन क्षेत्र के उत्पादन में सितंबर में 8.5 प्रतिशत की गिरावट रही। गत वर्ष सितंबर में इस क्षेत्र में 0.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। 

Latest Business News