A
Hindi News पैसा बिज़नेस विनिर्माण गतिविधियों में सुस्‍ती, मार्च में औद्योगिक उत्‍पादन 23 माह के निचले स्‍तर 0.1% पर आया

विनिर्माण गतिविधियों में सुस्‍ती, मार्च में औद्योगिक उत्‍पादन 23 माह के निचले स्‍तर 0.1% पर आया

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के मुताबिक वित्त वर्ष 2018-19 में औद्योगिक वृद्धि दर 3.6 प्रतिशत रही। वित्त वर्ष में 2017-18 में यह आंकड़ा 4.4 प्रतिशत पर था।

industrial production declines 0.1 pc in March- India TV Paisa Image Source : INDUSTRIAL PRODUCTION industrial production declines 0.1 pc in March

नई दिल्ली। विनिर्माण क्षेत्र की गति सुस्त रहने की वजह से इस साल मार्च में औद्योगिक वृद्धि दर घटकर 0.1 प्रतिशत रह गई। शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। 

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मार्च, 2018 में औद्योगिक वृद्धि दर 5.3 प्रतिशत थी। विनिर्माण, खनन और बिजली जैसे तमाम उद्योगों के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आधार पर औद्योगिक वृद्धि की गणना की जाती है। 

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के मुताबिक वित्त वर्ष 2018-19 में औद्योगिक वृद्धि दर 3.6 प्रतिशत रही। वित्त वर्ष में 2017-18 में यह आंकड़ा 4.4 प्रतिशत पर था। 

Latest Business News