A
Hindi News पैसा बिज़नेस Infosys का Q2 मुनाफा 2.2% घटकर रहा 4,019 करोड़ रुपए, FY20 के लिए राजस्‍व अनुमान में किया संशोधन

Infosys का Q2 मुनाफा 2.2% घटकर रहा 4,019 करोड़ रुपए, FY20 के लिए राजस्‍व अनुमान में किया संशोधन

तिमाही के दौरान उसकी आय 9.8 प्रतिशत बढ़कर 22,629 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 20,609 करोड़ रुपए थी।

Infosys Q2 net profit dips 2.2 pc to Rs 4,019 cr- India TV Paisa Image Source : INFOSYS Q2 NET PROFIT DIP Infosys Q2 net profit dips 2.2 pc to Rs 4,019 cr

नई दिल्‍ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी इंफोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 2.2 प्रतिशत घटकर 4,019 करोड़ रुपए रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 4,110 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बेंगलुरु की कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी आय 9.8 प्रतिशत बढ़कर 22,629 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 20,609 करोड़ रुपए थी। इंफोसिस ने चालू वित्त वर्ष के अपनी आमदनी के नीचे के अनुमान को संशोधित किया है। इंफोसिस का अनुमान है कि स्थिर मुद्रा में उसकी आमदनी में 9-10 प्रतिशत का इजाफा होगा। पहले कंपनी ने इसमें 8.5 से 10 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया था।

इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने कहा कि कई मोर्चों- राजस्व वृद्धि, डिजिटल वृद्धि, परिचालन मार्जिन, परिचालन दक्षता, बड़े करार पर दस्तखत तथा कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने की दर- पर हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है। यह सभी इस बात का स्‍पष्‍ट संकेत देते हैं कि कंपनी सही रास्‍ते पर आगे बढ़ रही है।

Latest Business News