A
Hindi News पैसा बिज़नेस भारत में 2023 तक औसतन पांच गुना बढ़ेगी इंटरनेट डाटा खपत, रिलायंस जियो का है बहुत बड़ा योगदान

भारत में 2023 तक औसतन पांच गुना बढ़ेगी इंटरनेट डाटा खपत, रिलायंस जियो का है बहुत बड़ा योगदान

देश में स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं की इंटरनेट डाटा की औसत मासिक खपत मौजूदा 3.9GB से करीब पांच गुना बढ़कर 2023 तक 18GB हो जाने की संभावना है।

भारत में 2023 तक औसतन पांच गुना बढ़ेगी इंटरनेट डाटा खपत, रिलायंस जियो का है बहुत बड़ा योगदान- India TV Paisa भारत में 2023 तक औसतन पांच गुना बढ़ेगी इंटरनेट डाटा खपत, रिलायंस जियो का है बहुत बड़ा योगदान

नई दिल्ली। देश में स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं की इंटरनेट डाटा की औसत मासिक खपत मौजूदा 3.9GB से करीब पांच गुना बढ़कर 2023 तक 18GB हो जाने की संभावना है। स्वीडन की दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी एरिक्सन ने अपनी मोबिलिटी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। एरिक्सन ने कहा है कि समीक्षाधीन अवधि के दौरान भारत में प्रति माह इंटरनेट डाटा खपत मौजूदा 1.3 एक्साबाइट से बढ़कर 14 एक्साबाइट तक पहुंच जाने की संभावना है।

रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में डाटा खपत में आयी उछाल के कारण वैश्विक स्तर पर डाटा खपत में सालाना आधार पर सबसे तेज वृद्धि देखी गयी है। इसके अनुसार, रिलायंस जियो के 4G सेवा शुरू करने के एक साल बाद भारत डाटा खपत में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है।

एरिक्सन इंडिया के प्रबंध निदेशक नितिन बंसल ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि LTE 2023 तक भारत में सबसे हावी रहने वाली प्रौद्योगिकी बन जाएगी। अभी सारे ग्राहकी में LTE की हिस्सेदारी महज 12 प्रतिशत है और 2023 तक इसकी हिस्सेदारी बढ़कर 60 प्रतिशत से अधिक हो जाने की संभावना है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 तक देश में एलटीई के 80 करोड़ के करीब ग्राहक होंगे।

यह भी पढ़ें : यह कंपनी सिर्फ 20 रुपए में दे रही है 1GB डाटा, 2 रुपए देकर भी कर सकते हैं हाई स्‍पीड इंटरनेट का इस्‍तेमाल

यह भी पढ़ें : Intex ने लॉन्‍च किया स्‍पाई कैम फीचर और ड्यूअल सेल्‍फी कैमरा वाला स्मार्टफोन, कीमत है इसकी बस 6999 रुपए

Latest Business News