A
Hindi News पैसा बिज़नेस निवेशकों की संपत्ति चालू वित्‍त वर्ष में 8.5 लाख करोड़ रुपए बढ़ी, म्‍यूचुअल फंड खातों की संख्‍या में 29 लाख का इजाफा

निवेशकों की संपत्ति चालू वित्‍त वर्ष में 8.5 लाख करोड़ रुपए बढ़ी, म्‍यूचुअल फंड खातों की संख्‍या में 29 लाख का इजाफा

शेयर बाजारों में मजबूत धारणा के साथ निवेशकों की संपत्ति चालू वित्‍त वर्ष में 8.5 लाख करोड़ रुपए बढ़ी है। सूचकांक इस साल अबतक करीब 7 प्रतिशत मजबूत हुआ है।

निवेशकों की संपत्ति चालू वित्‍त वर्ष में 8.5 लाख करोड़ रुपए बढ़ी, म्‍यूचुअल फंड खातों की संख्‍या में 29 लाख का इजाफा- India TV Paisa निवेशकों की संपत्ति चालू वित्‍त वर्ष में 8.5 लाख करोड़ रुपए बढ़ी, म्‍यूचुअल फंड खातों की संख्‍या में 29 लाख का इजाफा

नई दिल्ली। शेयर बाजारों में मजबूत धारणा के साथ निवेशकों की संपत्ति चालू वित्‍त वर्ष में अबतक 8.5 लाख करोड़ रुपए बढ़ी है। बंबई शेयर बाजार का मानक सूचकांक इस साल अबतक करीब 7 प्रतिशत मजबूत हुआ है। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स चालू वित्‍त वर्ष में 1,975.56 अंक या 6.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 31,596.06 अंक पर पहुंच गया।

इस अवधि के दौरान सूचकांक दो अगस्त को 32,686.48 पर पहुंच गया था। बाजार में तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) 8,48,738 करोड़ रुपए बढ़कर 1,30,03,263 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। बड़े पैमाने पर आईपीओ की सफलता से भी निवेशकों की कुल संपत्ति बढ़ी है।

यह भी पढ़ेें: पंजाब-हरियाणा में हिंसा के बीच सर्राफा बाजार में गिरावट, सोना 150 रुपए घटकर हुआ 29,700 रुपए /10 ग्राम

चालू वित्‍त वर्ष में अबतक कुल 12 कंपनियों ने अपने आईपीओ के जरिये बाजार में दस्तक दी। इन सभी आईपीओ को निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया। घरेलू शेयर बाजार को गति देने वाले विदेशी निवेशकों ने चालू वित्‍त वर्ष में अबतक शेयरों में 8,696.70 करोड़ रुपए निवेश किए। बीएसई सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण वित्‍त वर्ष 2016-17 के दौरान 26.79 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 1,21,54,525 करोड़ रुपए हो गया था।

म्यूचुअल फंड निवेशक खातों की संख्या में 29 लाख का इजाफा 

चालू वित्‍त वर्ष के शुरुआती चार महीनों में शेयरों में निवेश करने वाले म्यूचुअल फंड खातों की संख्या में 29 लाख निवेशक खातों फोलियो का इजाफा हुआ है। इसमें खुदरा निवेशकों की ओर से अहम भागीदारी देखी गई है। जबकि इससे पिछले पूरे वित्‍त वर्ष में कुल 48 लाख निवेशक खाते जुड़े थे। वित्‍त वर्ष 2015-16 में इनकी संख्या 43 लाख और 2014-15 में 25 लाख थी। पिछले दो सालों में निवेशक खातों की संख्या में इजाफा होने की अहम वजह छोटे शहरों से योगदान बढ़ना है।

यह भी पढ़ेें: ‘लव चार्जर’ बाबा राम रहीम अपनी फिल्मों से कमा चुका है करोड़ों, अबतक आ चुकी हैं 5 फिल्में

उल्लेखनीय है कि निवेशक खाते या फोलियो से आशय व्यक्ति से ना होकर सिर्फ निवेश किए जाने वाले खाते से है। इसलिए एक व्यक्ति के पास एक से अधिक निवेशक खाते भी हो सकते हैं। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया के आंकड़ों के अनुसार 42 सक्रिय म्यूचुअल फंड कंपनियों के निवेशक खातों में से शेयरों में निवेश करने वाले निवेशक खातों की संख्या जुलाई के अंत में बढ़कर 4,37,69,430 रही है, जो मार्च के अंत में 4,08,26,211 थी।

Latest Business News