A
Hindi News पैसा बिज़नेस शेयर बाजार में गिरावट से निवेशक हुए कंगाल, संपत्ति 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा घटी

शेयर बाजार में गिरावट से निवेशक हुए कंगाल, संपत्ति 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा घटी

अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बाद से भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट का दौर शुरू हुआ है।

Investors become poorer by over Rs 3 lakh cr in two days of mkt fall- India TV Paisa Investors become poorer by over Rs 3 lakh cr in two days of mkt fall

नई दिल्‍ली। पश्चिम एशिया में तनाव के मद्देनजर शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। लगातार दो कारोबारी दिवस में गिरावट के चलते निवेशकों की संपत्ति 3.36 लाख करोड़ रुपए घट गई। बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स सोमवार को 787.98 अंक यानी 1.90 प्रतिशत गिरकर 40,676.63 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान, एक समय सेंसेक्स 850.65 अंक का गोता लगाकर 40,613.96 अंक पर आ गया था। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 162.03 अंक यानी 0.39 प्रतिशत गिरकर 41,464.61 अंक पर बंद हुआ था। लगातार दो कारोबारी दिन में गिरावट की वजह से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) 3,36,559.82 करोड़ रुपए घटकर 1,53,90,312.60 करोड़ रुपए रह गया। 

अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बाद से भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट का दौर शुरू हुआ है। रेलीगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्‍यक्ष- रिसर्च अजीत मिश्रा ने कहा कि कच्‍चे तेल की बढ़ती कीमत ने रुपए पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है जिससे निवेशकों का भरोसा डगमगा गया।

Latest Business News