A
Hindi News पैसा बिज़नेस IOC, BPCL ने RIL, एस्सार से डीजल खरीद समझौता किया

IOC, BPCL ने RIL, एस्सार से डीजल खरीद समझौता किया

सार्वजनिक क्षेत्र की IOC, BPCL और BPCL ने निजी तेल शोधकों -RIL और एस्सार ऑयल- से संशोधित शर्तों पर फिर से पेट्रोल और डीजल खरीदने का समझौता किया है।

IOC, HPCL और BPCL खरीदेंगी RIL व एस्सार से डीजल-पेट्रोल, दोनों कंपनियों के साथ किया खरीद समझौता- India TV Paisa IOC, HPCL और BPCL खरीदेंगी RIL व एस्सार से डीजल-पेट्रोल, दोनों कंपनियों के साथ किया खरीद समझौता

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियल ऑयल कार्पोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने निजी तेल शोधकों -रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और एस्सार ऑयल- से संशोधित शर्तों पर फिर से पेट्रोल और डीजल खरीदने का समझौता किया है।

आईओसी, एचपीसीएल और बीपीसीएल अपने खुद के उत्पादन में कमी को देखते हुए RIL की जामनगर रिफानरी और एस्सार की वाडीनगर इकाई से हर साल 1.2 करोड़ टन डीजल खरीदेंगे। सूत्रों ने बताया कि इस पर सहमति इस साल की शुरुआत में बनी, क्योंकि निजी तेल शोधक पहले केंद्रीय बिक्री कर समेत उसकी माल ढुलाई का खर्च भी वहन करते थे लेकिन अब समझौते के अनुसार निजी तेल शोधक केंद्रीय बिक्री कर अदा करेंगे, जबकि माल ढुलाई का खर्च सार्वजनिक क्षेत्र की यह तीनों  कंपनियां उठाएंगी।

जेएलआर की वैश्विक बिक्री 18 फीसदी बढ़ी  

टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की वैश्विक बिक्री मई महीने में 18 फीसदी बढ़कर 44,946 इकाई हो गई। कंपनी के बयान में कहा गया है कि उसकी बिक्री चीन क्षेत्र में 28 प्रतिशत, उत्तर अमेरिका में 8 फीसदी, ब्रिटेन में 23 फीसदी जबकि यूरोप में 24 फसदी बढ़ी।

कंपनी की बिक्री में बढ़ोतरी का यह लगातार पांचवां महीना रहा। जेएलआर ने 2016 के पहले पांच महीने में 2,45,100 वाहन बेचे हैं, जो कि गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में 23 फीसदी अधिक है। आलोच्य महीने में 10,633 जगुआर गाडि़यां बिकीं, जो कि दशक भर में सबसे अच्छा महीना है।

यह भी पढ़ें- IOC बनी सार्वजनिक क्षेत्र की दूसरी सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी, पहले स्‍थान पर है ONGC

यह भी पढ़ें- Now it’s easy: कैश या डेबिट-क्रेडिट कार्ड की नहीं जरूरत, इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर Paytm से भी होगा पेमेंट

Latest Business News