A
Hindi News पैसा बिज़नेस आईआरबी इनविट फंड का पहली तिमाही का मुनाफा चार गुना होकर 108 करोड़ रुपये पर

आईआरबी इनविट फंड का पहली तिमाही का मुनाफा चार गुना होकर 108 करोड़ रुपये पर

भारत के पहले सूचीबद्ध बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट, आईआरबी इनविट फंड ने शनिवार को बताया कि 30 जून, 2021 को समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा चार गुना से ज्यादा होकर 107.83 करोड़ रुपये हो गया।

आईआरबी इनविट फंड का पहली तिमाही का मुनाफा चार गुना होकर 108 करोड़ रुपये पर- India TV Paisa Image Source : FILE आईआरबी इनविट फंड का पहली तिमाही का मुनाफा चार गुना होकर 108 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली: भारत के पहले सूचीबद्ध बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट, आईआरबी इनविट फंड ने शनिवार को बताया कि 30 जून, 2021 को समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा चार गुना से ज्यादा होकर 107.83 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 23.91 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। 

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी कुल आय, साल भर पहले की समान अवधि के 198.48 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 336.93 करोड़ रुपये हो गई।

कुल खर्च भी पहले के 174.60 करोड़ रुपये से बढ़कर 225.45 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर का प्रभाव पहली लहर की तुलना में बहुत कम था। तिमाही के दौरान सभी संपत्तियों पर टोल संग्रह में 58 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

Latest Business News