A
Hindi News पैसा बिज़नेस आईटीसी का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत बढ़कर 3,343 करोड़ रुपये पर

आईटीसी का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत बढ़कर 3,343 करोड़ रुपये पर

अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 36 प्रतिशत बढ़कर 14,241 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 10,478 करोड़ रुपये थी।

<p>आईटीसी का मुनाफा 30%...- India TV Paisa Image Source : ITC आईटीसी का मुनाफा 30% बढ़ा

नई दिल्ली। आईटीसी लिमिटेड को 30 जून, 2021 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 3,343.44 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 30.24 प्रतिशत अधिक है। इससे पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी ने 2,567.07 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में आईटीसी लि.ने कहा कि अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 35.91 प्रतिशत बढ़कर 14,240.76 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 10,478.46 करोड़ रुपये थी। 

समीक्षाधीन तिमाही में आईटीसी का कुल खर्च 10,220.49 करोड़ रुपये था, जो कि वित्त वर्ष 2020-21 की इसी अवधि से 28.27 प्रतिशत अधिक है। पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में यह 7,967.71 करोड़ रुपये था। आईटीसी के अनुसार कई राज्यों में कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन और प्रतिबंधों से आर्थिक स्थिति चुनौतीपूर्ण हो गई और हाल की तिमाहियों में हुई मजबूत वृद्धि की गति भी उसके कारण प्रभावित हुई। आईटीसी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान एफएमसीजी व्यापार से उसकी आय 23.68 प्रतिशत बढ़कर 9,534.07 करोड़ रुपये रही। जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 7,708.89 करोड़ रुपये थी। आईटीसी की सिगरेट से आय चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 34.01 प्रतिशत बढ़कर 5,802.67 करोड़ रुपये रही। जबकि बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 4,330.05 करोड़ रुपये थी। 

आईटीसी के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में सिगरेट से होने वाली उसकी आय कोविड से पहले के स्तर पर पहुंच गई थी। हालांकि कोविड की दूसरी लहर के दौरान लगे प्रतिबंधों से अप्रैल-जून, 2021 तिमाही में उसके परिचालन में बाधाएं भी आई। उसकी अन्य खंडों से आय भी 22.2 प्रतिशत बढ़ी और चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 680.26 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 556.68 करोड़ रुपये थी। 

 

यह भी पढ़ें: नई लिस्ट कंपनियों ने किया निवेशकों को मालामाल, महामारी के बीच 1साल में 9 गुना तक बढ़ी रकम

 

Latest Business News