A
Hindi News पैसा बिज़नेस ITC को दूसरी तिमाही में हुआ 2,955 करोड़ रुपए का मुनाफा, रिलायंस जनरल का लाभ 20% बढ़ा

ITC को दूसरी तिमाही में हुआ 2,955 करोड़ रुपए का मुनाफा, रिलायंस जनरल का लाभ 20% बढ़ा

विविध कारोबारी क्षेत्रों में सक्रिय कंपनी आईटीसी को चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में एकल शुद्ध मुनाफा 11.92 प्रतिशत बढ़कर 2,954.67 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

ITC- India TV Paisa Image Source : ITC ITC

नई दिल्ली। विविध कारोबारी क्षेत्रों में सक्रिय कंपनी आईटीसी को चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में एकल शुद्ध मुनाफा 11.92 प्रतिशत बढ़कर 2,954.67 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसे 2,639.84 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था। 

कंपनी ने बताया कि परिचालन से प्राप्त राजस्व इस दौरान 9,763.92 करोड़ रुपए से बढ़कर 11,272.51 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। 

रिलायंस जनरल का शु्द्ध लाभ 56 करोड़ रुपए 

रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी (आरजीआई) का इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 20 प्रतिशत बढ़कर 56 करोड़ रुपए रहा। इस अवधि में उसकी सकल प्रीमियम आय भी 20 प्रतिशत बढ़कर 2,025 करोड़ रुपए हो गई। आरजीआई ने कहा कि 2018-19 की दूसरी तिमाही में साधारण बीमा बाजार में उसकी बाजार हिस्सेदारी पिछले साल की इसी अ‍वधि की 4.3 प्रतिशत से बढ़कर 4.5 प्रतिशत हो गई। 

आरजीआई के कार्यकारी निदेशक और सीईओ राकेश जैन ने कहा कि मोटर वाहनों के लिए लंबी अवधि की बीमा को अनिवार्य बनाए जाने और अनिवार्य व्यक्तिगत दुर्घटना कवर को बढ़ाए जाने जैसे फैसले से उद्योग को लाभ होगा। 

Latest Business News