A
Hindi News पैसा बिज़नेस JLR ने ब्राजील में शुरू किया नया कारखाना, रेनॉल्‍ट ने किया कामगारों के साथ वेतन समझौता

JLR ने ब्राजील में शुरू किया नया कारखाना, रेनॉल्‍ट ने किया कामगारों के साथ वेतन समझौता

टाटा मोटर्स समूह की कंपनी जैगुआर लैंड रोवर (JLR) ने घोषणा की है कि उसने ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में अपना विनिर्माण संयंत्र चालू कर दिया है।

JLR ने ब्राजील में शुरू किया नया कारखाना, रेनॉल्‍ट ने किया कामगारों के साथ वेतन समझौता- India TV Paisa JLR ने ब्राजील में शुरू किया नया कारखाना, रेनॉल्‍ट ने किया कामगारों के साथ वेतन समझौता

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स समूह की कंपनी जैगुआर लैंड रोवर (JLR) ने घोषणा की है कि उसने ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में अपना विनिर्माण संयंत्र चालू कर दिया है। जेएलआर ने वहां 24 करोड़ पाउंड (2,280 करोड़ रुपए) का निवेश किया है।

कंपनी के बयान में कहा गया कि नए संयंत्र में ब्राजील के ग्राहकों के लिए रोवर इवोक और लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट दोनों प्रकार की कारों का निर्माण होगा। ये वाहन पूरे ब्राजील में इस महीने से मिलने लगेंगे।  कंपनी ने इस संयंत्र की विनिर्माण क्षमता का खुलासा नहीं किया।
कंपनी ने कहा, नई अंतरराष्ट्रीय फैक्ट्रियों की स्थापना से जेएलआर को अपने ग्रहकों को और भी उत्साहजनक नए मॉडल, मुद्रा में उतार-चढ़ाव से बचाने और वैश्विक प्रतिस्पर्धी कारोबार के सृजन में मदद मिलेगी। कंपनी ने कहा कि जेएलआर की रियो जेनेरियो के इतातियाइया में स्थापित यह फैक्ट्री ब्रिटेन से बाहर पहला पूर्ण-स्वामित्व वाला संयंत्र है। कंपनी वैश्विक विस्तार की रणनीति पर काम कर रही है। फिलहाल कंपनी 2014 में स्थापित चीनी संयुक्त उद्यम का परिचालन करती है।

रेनॉल्‍ट-निसान ने चेन्नई संयंत्र में कामगारों के साथ किया वेतन समझौता 

रेनॉल्‍ट निसान ऑटोमोटिव इंडिया ने कहा कि उसने अपने चेन्नई संयंत्र में कामगारों के साथ अगले तीन साल के लिए वेतन समझौते पर हस्ताक्षर किया है। इसके तहत उनका वेतन बढ़ाकर 18,000 रुपए प्रति माह किया जाएगा। रेनॉल्‍ट निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने अपने कर्मचारी संगठन रेनॉल्‍ट निसान इंडिया तोजिललार संगम के साथ तीन साल के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता एक अप्रैल 2016 से मार्च 2019 तक प्रभावी रहेगा।

Latest Business News