A
Hindi News पैसा बिज़नेस लगभग 10 लाख लोगों ने आयकर विभाग के नोटिस का नहीं दिया जवाब, अब कार्रवाई होनी तय

लगभग 10 लाख लोगों ने आयकर विभाग के नोटिस का नहीं दिया जवाब, अब कार्रवाई होनी तय

केंद्र सरकार के अनुसार, आयकर विभाग द्वारा भेजे गए नोटिस का जवाब नहीं देने वाले 9.29 लाख लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी तय है।

Demonetisation : लगभग 10 लाख लोगों ने आयकर विभाग के नोटिस का नहीं दिया जवाब, अब कार्रवाई होनी तय- India TV Paisa Demonetisation : लगभग 10 लाख लोगों ने आयकर विभाग के नोटिस का नहीं दिया जवाब, अब कार्रवाई होनी तय

नई दिल्ली। लोकसभा में फाइनेंस बिल पर हो रही चर्चा के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि नोटंबदी के 50 दिनों के दौरान 18 लाख लोगों द्वारा जमा किए गए 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट उनकी इनकम प्रोफाइल से मेल नहीं खाते थे।

उन्होंने कहा कि फिलहाल रीमोनिटाइजेशन का प्रोसेस चल रहा है। लेकिन प्राप्त हुए आंकड़ों की शुरुआती जांच में CBDT (केंद्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड) और आयकर विभाग ने पाया है कि 18 लाख लोगों द्वारा जमा की गई नकदी उनकी इनकम प्रोफाइल से मेल नहीं खाता। संबंधित विभागों ने मेल और SMS भेज कर इन लोगों से स्पष्टीकरण मांगा था।

यह भी पढ़ें :वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने गिनाए GST के फायदे, एक जुलाई से लागू कराने का है प्रयास

9.29 लाख लोगों पर कार्रवाई होनी तय

केंद्र सरकार के अनुसार, आयकर विभाग द्वारा भेजे गए नोटिस का जवाब नहीं देने वाले 9.29 लाख लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी तय है। जेटली ने कहा कि करीब 8.71 लाख लोगों ने नोटिस का जवाब दिया है। जिन लोगों ने नोटिस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है उनके खिलाफ आयकर विभाग निश्चित रूप से आयकर अधिनियम के तहत कार्रवाई करेगा।

यह भी पढ़ें : इन 6 राज्यों में बनेंगे एक लाख 17 हजार सस्ते घर, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

वित्‍त मंत्री ने गिनाए नोटबंदी के फायदे

नोटबंदी के फायदे बताते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि इससे सरकार के संसाधनों के प्रोत्साहन में मदद मिलेगी। किसानों को मिलनेवाले फंड, रक्षा क्षेत्र और मनरेगा जैसे मुद्दों पर सभी पार्टियों द्वारा चिंता व्यक्त करने पर वित्त मंत्री ने कहा कि इनके लिए ज्‍यादा खर्च तभी संभव है जब सरकार के पास और संसाधन हों।

Latest Business News