A
Hindi News पैसा बिज़नेस पारिश्रमिक, औद्योगिक संबंध संहिता पर मंत्रालयी समिति की अगले हफ्ते होगी बैठक

पारिश्रमिक, औद्योगिक संबंध संहिता पर मंत्रालयी समिति की अगले हफ्ते होगी बैठक

वित्त मंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रालयी समिति की अगले हफ्ते हो रही बैठक में नई औद्योगिक संबंध संहिता और पारिश्रमिक संहिता के मसौदे को अंतिम रूप दिया जाएगा।

पारिश्रमिक, औद्योगिक संबंध संहिता पर मंत्रालयी समिति की अगले हफ्ते होगी बैठक- India TV Paisa पारिश्रमिक, औद्योगिक संबंध संहिता पर मंत्रालयी समिति की अगले हफ्ते होगी बैठक

नई दिल्ली। श्रम संबंधी मुद्दों पर वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता वाली मंत्रालयी समिति की अगले हफ्ते होने वाली बैठक में नई औद्योगिक संबंध संहिता और पारिश्रमिक संहिता के मसौदे को अंतिम रूप दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें :डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर लगने वाला भारी ट्रांजेक्शन शुल्क पूरी तरह हो जाएगा खत्म, सरकार जल्द ले सकती है फैसला

  • पारिश्रमिक संहिता पर समिति में मोटे तौर पर सहमति है जबकि औद्योगिक संबंध संहिता पर अभी और विचार-विमर्श किया जाना है।
  • समिति की अनुमति के बाद इस संबंध में दो विधेयक मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए भेजे जाएंगे और उसके बाद इसे संसद में पटल पर रखा जाएगा।
  • श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने यहां एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा, समिति की बैठक अगले हफ्ते होगी।
  • दत्तात्रेय यहां प्रोफेशनल सुरक्षा एवं स्वास्थ्य पर विजन जीरो सम्मेलन में भाग लेने आए थे।

यह भी पढ़ें : Debit Card से टैक्‍स और सरकारी शुल्‍क अदा करना होगा सस्‍ता, नहीं लगेगा MDR चार्ज

दत्तात्रेय ने कहा कि

अंतर मंत्रालयी बैठक में हमने पारिश्रमिक संहिता को मंजूरी प्रदान कर दी है। औद्योगिक संबंध संहिता पर पहले चरण का विचार-विमर्श चल रहा है। पारिश्रमिक संहिता पर सभी सहमत हैं।

  • मंत्री ने इस बात के संकेत दिए हैं कि सरकार ग्रैच्युटी भुगतान अधिनियम को संशोधित करने पर बल देगी।
  • इसमें 20 लाख रुपए तक की ग्रैच्युटी को कर-मुक्त रखे जाने का प्रावधान होगा जिसकी मौजूदा सीमा 10 लाख रुपए है।
  • इसे संसद के मौजूदा सत्र में ही सदन में रखा जाएगा।

Latest Business News